छत्तीसगढ़राजनीतीराज्य

चौक-चौराहों पर गंदगी मिलने पर जताई नाराजगी, सीएमओ को कारण बताओ नोटिस जारी

Dissatisfaction expressed on finding garbage on squares and intersections, show cause notice issued to CMO

अभय न्यूज मुंगेली, 22 अप्रैल 2025// जिले के नवपदस्थ कलेक्टर श्री कुन्दन कुमार ने आज सुबह मुंगेली नगर के प्रमुख चौक-चौराहों का निरीक्षण कर साफ-सफाई व्यवस्था का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान कई सार्वजनिक स्थलों और मुख्य मार्गों पर गंदगी देखने को मिली, जिससे कलेक्टर ने नाराजगी जताई। उन्होंने सफाई व्यवस्था में लापरवाही को गंभीरता से लेते हुए नगर पालिका मुंगेली के मुख्य नगर पालिका अधिकारी (सीएमओ) श्री आशीष तिवारी को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए।

कलेक्टर श्री कुमार ने साफ शब्दों में कहा कि नगर के मुख्य चौराहों, सार्वजनिक स्थलों एवं भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में स्वच्छता व्यवस्था अनिवार्य रूप से बनी रहनी चाहिए। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही या उदासीनता स्वीकार्य नहीं होगी।

उन्होंने नगर पालिका की पूरी टीम को नियमित सफाई पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। इसके साथ ही कलेक्टर ने निर्देशित किया कि अधिक भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में रात्रिकालीन सफाई की व्यवस्था की जाए तथा स्वच्छता के प्रति नागरिकों में जागरूकता लाने हेतु वॉल पेंटिंग्स के माध्यम से संदेश प्रसारित किए जाएं। इसी तरह उन्होंने शहर में अंधेरा वाली जगहों पर लाईटिंग और प्रकाश व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।        निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने शहर में चल रहे विभिन्न निर्माण कार्यों का भी अवलोकन किया और सभी निर्माण कार्यों को तय समयसीमा और उच्च गुणवत्ता के साथ पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने नागरिकों से संवाद कर पेयजल, मच्छर, विद्युत सहित अन्य समस्याओं की जानकारी ली। प्राप्त शिकायतों पर त्वरित कार्रवाई के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए गए। साथ ही कलेक्टर ने नागरिकों से भी शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाए रखने में प्रशासन को सहयोग देने की अपील की। इस अवसर पर मुंगेली एसडीएम श्रीमती पार्वती पटेल सहित नगर पालिका के अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

 

Related Articles

Back to top button