मुंगेली के व्याख्याता बोर्ड परीक्षा मूल्यांकन के अनिवार्य सेवा कार्य को छोड़कर बिना अनुमति के डीपीआई के लगा रहे हैं चक्कर
Mungeli's lecturer board examination evaluation is putting rounds without permission except for compulsory service work

अभय न्यूज़ मुंगेली// मुंगेली के व्याख्याता बोर्ड परीक्षा मूल्यांकन अनिवार्य सेवा के कार्य को छोड़कर बिना अनुमति के डीपीआई के लगा रहे हैं चक्कर शिक्षा विभाग का करा रहे है किरकिरी।
लोक शिक्षण संचालनालय का आदेश
यह देखने में आ रहा है की शिक्षा विभाग के कर्मचारी, बिना अवकाश लिये और बिना अनुमति के अपनी समस्यायों और अन्य कार्यों के लिये डीपीआई के चककर लगा रहें हैं ये कर्मचारी बिना अवकाश लिये ऐसा कर रहें हैं, यह शिक्षकीय और विभागीय कार्य में लापरवाही की श्रेणी में आता है, ज़ब इस प्रकार की गतिविधि नजर आने लगी तो विवश होकर संचनालय को कर्मचारियों के डीपीआई आने व अपनी समस्या के निराकरण के लिये आदेश जारी करना पड़ा.
संचनालय ने स्पष्ट आदेश जारी किया हैं कि बिना पूर्व अनुमति के कर्मचारी नहीं मिल सकेंगे, जिला मुख्यालय छोड़ने के पूर्व अनुमति लेना होगा, मंगलवार और गुरुवार को दोपहर 12 बजे से 2 बजे तक ही मुलाक़ात होगा सकेगी, इस आदेश का पालन कराने कि जिम्मेदारी जिलाशिक्षा अधकारियों पर होगी.
अब देखना होगा कि शिक्षा विभाग के कर्मचारी इस आदेश का पालन करर्ते हैं या राजनितिक रसूख दिखाकर धत्ता बताते हैं.