छत्तीसगढ़राजनीतीराज्य

*जिला कलेक्टोरेट के पास खुला पहला निःशुल्क प्याऊ घर, भीषण गर्मी में मिलेगा शीतल जल*

अभय न्यूज़ मुंगेली, 02 अप्रैल 2025 // भीषण गर्मी में लोगों को शीतल जल उपलब्ध कराने के उद्देश्य से जिले के पहले निःशुल्क प्याऊ घर की स्थापना जिला कलेक्टोरेट के पास की गई है। इस सराहनीय पहल की शुरुआत सोशल मीडिया प्रचारक एवं यूट्यूबर श्री कोमल देवांगन और श्री राम भक्त सेना के जिला अध्यक्ष भाजपा युवा नेता श्री दिनेश साहू (बल्ला) द्वारा की गई। आज इस प्याऊ घर का विधिवत शुभारंभ जनपद पंचायत अध्यक्ष श्री रामकमल सिंह परिहार और उपाध्यक्ष श्रीमती पुष्पलता पद्मनी मोहले के करकमलों द्वारा किया गया।

इस अवसर पर जनपद पंचायत अध्यक्ष श्री रामकमल सिंह परिहार ने कहा कि श्री कोमल देवांगन और दिनेश साहू द्वारा किया गया यह कार्य सामाजिक सेवा का उत्कृष्ट उदाहरण है। उन्होंने कहा कि भीषण गर्मी के दिनों में राहगीरों और स्थानीय नागरिकों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराना अत्यंत सराहनीय पहल है। उपाध्यक्ष श्रीमती पुष्पलता पद्मनी मोहले ने भी इस कार्य की प्रशंसा करते हुए इसे मानवता की सेवा का उत्तम उदाहरण बताया। उन्होंने दोनों समाजसेवियों को बधाई देते हुए कहा कि यह प्रयास लोगों को राहत प्रदान करेगा। इस दौरान साहू समाज जिलाध्यक्ष पुहुक राम साहू , देवांगन समाज जिलाध्यक्ष आनंद देवांगन अधिवक्तता और रमेश कुलमित्र मौजूद रहे।

समाज के जिलाध्यक्षो ने कहा कि कोमल और दिनेश साहू द्वारा निशुल्क पेयजल उपलब्ध कराने प्याऊ का शुभारंभ किया है। वह बहुत पुनीत कार्य है। गर्मी का महीना, दोपहर दो बजे का समय आसमान से मानों आग की बारिश हो रही है, धरती तप रही है। सूनी सड़क पे चल रहे राहगीरों का गला सूखा है। ऐसे में उसको ठंडा पानी मिल जाए तो यह उसके लिए अमृत से कम नहीं होगा। भीषण गर्मी व तपती धरती ने घर से निकलना मुश्किल कर दिया है। ऐसी स्थिति में प्याऊ सेंटर का शुभारंभ करना बहुत ही नेक पहल है

*गर्मी में राहत देगा प्याऊ घर*

श्री कोमल देवांगन ने बताया कि अप्रैल और मई माह में जिले में अत्यधिक गर्मी पड़ती है, जिससे आमजन को शुद्ध पेयजल की आवश्यकता होती है। कई लोग पानी के लिए इधर-उधर भटकते हैं, ऐसे में यह प्याऊ घर उनकी प्यास बुझाने में सहायक होगा। वहीं श्री दिनेश साहू ने कहा कि जिला कलेक्टोरेट में प्रतिदिन सैकड़ों लोग विभिन्न कार्यों से आते हैं। इस दौरान यह निःशुल्क प्याऊ घर उन्हें गर्मी से राहत प्रदान करेगा और स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराएगा। इस मौके पर अनेक गणमान्य नागरिक एवं समाजसेवी उपस्थित रहे। उल्लेखनीय है कि नि:शुल्क पियाऊ घर के प्रथम दिन सैकड़ो लोगों ने ठंडा पानी पीकर अपना प्यास बुझाया और भूरी भूरी यह पहल की सराहना की।

Related Articles

Back to top button