
अभय न्यूज मुंगेली,
कांकेर जिले के अमाबेरा क्षेत्र में हुए धर्मांतरण विवाद, जनजातीय समाज पर हमले और प्रशासनिक भेदभाव के विरोध में 24 दिसंबर को प्रस्तावित प्रदेशव्यापी बंद को मुंगेली में पूर्ण समर्थन देने का ऐलान छत्तीसगढ़ चेबर ऑफ़ कॉमर्स ने किया है। उपरोक्त घटनाओं को लेकर सर्व समाज, छत्तीसगढ़ सहित समस्त सामाजिक, जनजातीय एवं व्यावसाविक संगठनों में रोष है। प्रशासन एवं शासन स्तर पर अपेक्षित त्वरित एवं प्रभावी कार्यवाही न होने के कारण समाज में असंतोष व्याप्त है।
मुंगेली चेंबर ऑफ कॉमर्स ने स्थानीय व्यापारियों से अपील की है कि कल दिनांक 24 दिसंबर को शाम 4 बजे तक सभी प्रतिष्ठान स्वैच्छिक रुप से बंद रखें तथा बंद को ऐतिहासिक बनाने में योगदान दें। चेंबर इकाई ने सभी व्यापारियों से पूर्ण सहयोग की अपेक्षा की है तथा अस्पताल, एम्बुलेंस और दवा दुकानों जैसी आवश्यक सेवाओं को छोड़कर शेष प्रतिष्ठानों को शाम 4 बजे तक बंद रखने का निवेदन किया है।सर्व समाज के पदाधिकारियों ने सभी व्यापारी बन्धुओं से इस शांतिपूर्ण बंद को सफल बनाने अपील किया है. नियम विरुद्ध धर्मांतरण हिंदू समाज को संकट की ओर लेकर जा रहा है।
धर्मांतरण के विरोध में छत्तीसगढ़ बंद सर्व समाज जिला मुंगेली का एकत्रीकरण प्रातः 8:00बजे, स्थान – पुराना बस स्टैंड के पास , नगर भ्रमण 9 बजे, 12 बजे मंचीय सभा, उद्बोधन,(पड़ाव चौक) पश्चात कलेक्टर के नाम से ज्ञापन दिया जाएगा। सर्व समाज ने जिलाधीश मुंगेली एवं पुलिस कप्तान मुंगेली को इस बंद कि लिखित पूर्व सूचना दिया गया है।



