
अभय न्यूज मुंगेली,
नगर में धर्म, आस्था और आध्यात्मिक चेतना को जागृत करने के उद्देश्य से श्री हरिहर शिव महापुराण कथा ज्ञान यज्ञ एवं वार्षिक श्राद्ध का भव्य आयोजन प्रारंभ हो गया है। आयोजन के प्रथम दिन नगर में भव्य एवं ऐतिहासिक कलश यात्रा निकालकर धार्मिक वातावरण को भक्तिमय बना दिया गया। कलश यात्रा में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी, जिससे पूरा नगर “हर-हर महादेव” के जयघोष से गूंज उठा। कलश यात्रा का शुभारंभ माता परमेश्वरी चौक स्थित जगदीश देवांगन निवास से किया गया। यहां विधिवत पूजा-अर्चना के पश्चात यात्रा नगर भ्रमण पर निकली। यात्रा शंकर मंदिर पहुंची, जहां भगवान शिव की विशेष पूजा-अर्चना की गई। इसके पश्चात यात्रा सोनारपारा स्थित महामाया मंदिर पहुंची, जहां माता के दर्शन कर आशीर्वाद लिया गया। तत्पश्चात कलश यात्रा का समापन कार्यक्रम स्थल सामुदायिक भवन, पुराना बस स्टैंड, मुंगेली में हुआ।
भव्य कलश यात्रा में बैंड-बाजा, ढोल-नगाड़े और आतिशबाजी आकर्षण का केंद्र रहे। महिलाएं पारंपरिक पीले रंग की साड़ियां पहनकर सिर पर कलश धारण किए भक्ति भाव से चलती नजर आईं। यात्रा के दौरान महिलाओं की एकता, अनुशासन और श्रद्धा देखते ही बन रही थी। बच्चों, युवाओं एवं बुजुर्गों में भी विशेष उत्साह देखने को मिला। नगरवासियों ने जगह-जगह पुष्पवर्षा कर कलश यात्रा का स्वागत किया। कार्यक्रम स्थल पर पंडितों द्वारा मंत्रोच्चार के साथ विधि-विधान से पूजा-अर्चना संपन्न कराई गई। धार्मिक अनुष्ठानों के साथ पूरे वातावरण में सकारात्मक ऊर्जा और भक्ति का संचार देखने को मिला। आयोजकों ने जानकारी देते हुए बताया कि यह पांच दिवसीय धार्मिक आयोजन स्वर्गीय श्रीमती चंद्रिका देवांगन की पुण्य स्मृति में आयोजित किया जा रहा है। इस दौरान श्रद्धालुओं को संगीतात्मक कथा के माध्यम से शिव महापुराण का दिव्य ज्ञान प्रदान किया जाएगा। शिव महापुराण कथा का आयोजन प्रतिदिन दोपहर 1 बजे से शाम 5 बजे तक किया जाएगा।
यह पावन आयोजन 25 दिसंबर तक कथा रूप में संपन्न होगा, जबकि 26 दिसंबर को वार्षिक श्राद्ध, ब्राह्मण भोज एवं विशाल भंडारे का आयोजन किया जाएगा, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के शामिल होने की संभावना है। श्री हरिहर शिव महापुराण कथा का वाचन सुप्रसिद्ध कथावाचक पंडित श्री कमलकांत चौबे (किरना वाले) द्वारा किया जा रहा है। वे अपने ओजस्वी, भावपूर्ण एवं संगीतमय कथा वाचन के लिए देशभर में प्रसिद्ध हैं। उनकी कथा शैली से श्रद्धालु भाव-विभोर होकर भगवान शिव की महिमा का रसपान करेंगे।
इस आयोजन में मुख्य यजमान जगदीश देवांगन एवं श्रीमती रजनी देवांगन के साथ घनश्याम देवांगन, मीत देवांगन, मंजू देवांगन, अमन, मोनिका, रिषिका, तनवी एवं अवि सहित देवांगन परिवार के सदस्य उपस्थित रहे। आयोजकों ने नगरवासियों से अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर शिव महापुराण कथा का पुण्य लाभ लेने की अपील की है। भव्य कलश यात्रा के साथ आरंभ हुआ यह धार्मिक आयोजन मुंगेली नगर के लिए आस्था, संस्कृति और धार्मिक एकता का सशक्त संदेश दे रहा है। यह जानकारी सोशल मीडिया प्रचारक कोमल देवांगन ने दिया।


