राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम चैंप प्रोजेक्ट अंतर्गत, निमहाँस बेंगलुरू के सहयोग से दो दिवसीय ऑनसाइट बेसिक साइकेट्रिक प्रशिक्षण

अभय न्यूज मुंगेली,
राज्य कार्यालय के आदेशानुसार व जिला स्वास्थ्य विभाग एवं राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम जिला मुंगेली अंतर्गत निमहाँस बैंगलुरू के सहयोग से चैंप प्रोजेक्ट अंतर्गत दिनांक 15/ 12 /2025 एवं 16/12/2025 को दो दिवसीय चिकित्सा अधिकारियो एवं आरएमए को डॉ गुरसीमर कौर (बैंगलुरु ) के द्वारा मानसिक रोग के पहचान एवं इलाज हेतु ऑनसाइट बेसिक साइकेट्रिक प्रशिक्षण हॉटल कस्तूरी करही, मुंगेली में प्रदान किया गया जिसमें कुल प्रतिभागियों की संख्या 64 थी। साथ ही प्रशिक्षण के उपरांत इनके द्वारा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पंडरभट्टा का भी निरीक्षण किया गया।
प्रशिक्षण के सफल आयोजन में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ शीला साहा, जिला कार्यक्रम प्रबंधक डॉ गिरीश कुर्रे, जिला नोडल अधिकारी डॉ संजय ओबेरॉय के निर्देशानुसार व राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के समस्त मानव संसाधनों के द्वारा अपना सहयोग प्रदान किया गया।



