
अभय न्यूज मुंगेली,
जिले में संचालित राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम अंतर्गत चिरायु योजना बच्चों के लिए वरदान साबित हो रही है। सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार चिरायु योजना के तहत विकासखण्ड पथरिया के ग्राम हथनीकला के 03 माह के नन्हें शिवम यादव के कटे-फटे होंठ का निःशुल्क सफल ऑपरेशन कराया गया। चिरायु दल द्वारा नियमित स्वास्थ्य परीक्षण के दौरान शिवम यादव में जन्मजात कटे-फटे होंठ की पहचान की गई। इसके पश्चात चिरायु दल ने शिवम के पिता मुकेश यादव को ऑपरेशन एवं उपचार की संपूर्ण प्रक्रिया के बारे में विस्तार से जानकारी दी। परिजनों की सहमति प्राप्त होने के बाद बच्चे को उपचार हेतु बिलासपुर हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा ऑपरेशन की सलाह दी गई।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. शीला साहा एवं जिला कार्यक्रम प्रबंधक, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन डॉ. गिरीश कुर्रे के मार्गदर्शन में निर्धारित तिथि पर शिवम यादव को अस्पताल में भर्ती कर विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा कटे-फटे होंठ का सफल ऑपरेशन किया गया। ऑपरेशन पूर्णतः सुरक्षित एवं सफल रहा, जिससे शिवम यादव को एक नई मुस्कान मिली और परिजनों के चेहरे पर भी खुशी लौट आई। इस निःशुल्क उपचार को लेकर परिजनों ने शासन, स्वास्थ्य विभाग एवं चिरायु दल के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि चिरायु योजना उनके लिए किसी वरदान से कम नहीं है। महंगे इलाज की चिंता से मुक्त होकर उनके बच्चे को समय पर बेहतर स्वास्थ्य सुविधा प्राप्त हो सकी। उपचार प्रक्रिया में चिरायु नोडल अधिकारी डॉ.कमलेश कुमार, विकासखण्ड चिकित्सा अधिकारी डॉ. अमित लाल, विकासखण्ड कार्यक्रम प्रबंधक निमिष मिश्रा, डॉ.अखिलेश बंजारे एवं चिरायु टीम के डॉ.ज्योति पाण्डेय, डॉ.शैलेन्द्र बासंती, शामिल रहे।


