प्रयास फाउंडेशन की पहल – बिसौनी में धरतीआबा बिरसा मुंडा की मूर्ति स्थापना हेतु भूमि पूजन,

अभय न्यूज मुंगेली,
जननायक धरतीआबा बिरसा मुंडा की मूर्ति स्थापना के लिए अचानकमार अभ्यारण्य अंतर्गत ग्राम बिसौनी में भूमि पूजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। भूमि पूजन कार्यक्रम प्रयास स्मॉल स्टेप फाउंडेशन द्वारा संचालित निःशुल्क वनवासी पाठशाला के प्रांगण में संपन्न हुआ। इस अवसर पर जनपद सदस्य सुरेंद्र मरावी, महामाई ग्राम के सरपंच अमर सिंह धुर्वे सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में वक्ताओं ने धरतीआबा बिरसा मुंडा के आदिवासी अधिकारों, जल-जंगल-जमीन की रक्षा और सामाजिक एकता के लिए किए गए संघर्ष को याद किया। साथ ही वनवासी अंचलों में शिक्षा और सामाजिक जागरूकता के क्षेत्र में कार्य कर रहे प्रयास स्मॉल स्टेप फाउंडेशन की सराहना की गई। फाउंडेशन द्वारा निःशुल्क वनवासी पाठशाला के माध्यम से बच्चों को शिक्षा से जोड़ने और सामाजिक मूल्यों को मजबूत करने के प्रयासों को स्थानीय लोगों ने प्रेरणादायी बताया।
इस इस कार्यक्रम में विशेष रूप से जनपद सदस्य सुरेंद्र मरावी सरपंच अमर सिंह धुर्वे जमीन दानदाता भोग लाल बैगा समुद्र बैगा एवं प्रयास टीम के सभी सदस्य उपस्थित रहे।



