बोड़ला ब्लॉक ग्राम पंचायत मीनमिनिया एवं कटंगी पंचायत के साथ लास्ट बॉर्डर खरा पंचायत में भव्य रूप से शुभारंभ

अभय न्यूज कवर्धा,
दिनांक 14/12/2025 दिन रविवार दोपहर 12: 00बजे से शाम 4: 00 बजे तक समस्त पंचायत में कोचिंग क्लासेस संचालित किया गया जिसमें प्रमुख रूप से आज मिनिमिनिया पंचायत में भव्य रूप से कटंगी एवं खरा पंचायत में कृष्णा पब्लिक कोचिंग क्लास शुभारंभ किया गया जिसमें किसान कल्याण फाउंडेशन के द्वारा संचालित कृष्णा पब्लिक कोचिंग क्लास के संस्थापक घनश्याम प्रसाद यादव एवं डायरेक्टर भगवती मिरज की उपस्थिति में ग्राम पंचायत सरपंच मिमिनिया ग्राम पंचायत सरपंच कटंगी जी के साथ उपस्थिति एवं ग्राम पंचायत खरा पंचायत सरपंच की उपस्थिति में कार्यक्रम शुभारंभ किया गया तत्पश्चात उपस्थित पालकों को किसान कल्याण फाउंडेशन के द्वारा संचालित कृष्णा पब्लिक कोचिंग क्लास का साप्ताहिक एक्टिविटी पढ़ाई लिखाई एवं संस्कार व्यवहार के बारे में डायरेक्टर भगवती मिराज के द्वारा कहा गया समस्त बच्चों को नशा मुक्ति अभियान से दूर रहकर बच्चों को नई शिक्षा पद्धति में लाने की बात कही।
इस प्रकार से मिनिमिनिया पंचायत में आज का यह कार्यक्रम संपन्न हुआ साथ में कटंगी पंचायत एवं खरा पंचायत में भी आज का कार्यक्रम शुभारंभ किया गया जिसमें ग्राम वासी एवं समस्त पालक गण की उपस्थिति में बच्चों को रोज की दिनचर्या में पढ़ने वाले कंप्यूटर बुक दिए गए तत्पश्चात मिनिमिनिया पंचायत में पंचायत कोऑर्डिनेटर कुमारी सॉरी ग्राम पंचायत खरा पंचायत कोऑर्डिनेटर भारतीय झरिया कटंगी पंचायत कोऑर्डिनेटर राजकुमारी आज कार्यक्रम में अपस्थित रहे।
इस प्रकार से आज वनांचल क्षेत्र रेंगाखर जंगल में संपन्न हुआ एवं सभी पंचायत टीचर नियुक्त किया गया जिसमें सभी को कम्प्यूटर बुक एवं बच्चों सहित टीचर की पंजीयन रजिस्टर्ड सरपंच के हाथों सम्मानित किया गया सभी ने अपने कार्यों को संचालित करने को कहा।




