करियरछत्तीसगढ़छत्तीसगढ़ जनसंपर्कमुंगेलीराज्यशिक्षा

छ.ग.पुलिस में जिला ग्रंथालय के कई छात्रों ने चयनित होकर जिले को किया गौरवान्वित

अभय न्यूज मुंगेली,

जिला प्रशासन द्वारा संचालित जिला ग्रंथालय प्रतियोगी परिक्षाओं की तैयारियों में जुटे प्रतिभागियों एवं अध्ययन में रूचि रखने वालों के लिए जिला ग्रंथालय मुंगेली मील का पत्थर साबित हो रहा है। जहां लगभग 1100 छात्रों का पंजीयन के साथ इन विद्यार्थियों के लिए विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओ की तैयारी के लिए लगभग 5000 पुस्तकें उपलब्ध है जिसका लाभ प्रतिदिन 100 से 150 छात्रों द्वारा लिया जा रहा है।

अभी वर्तमान में छत्तीसगढ़ पुलिस भर्ती के परिणाम में जिला ग्रंथालय के होनहार 10 छात्रों के नाम समने आये है जिनकी संख्या और भी बढ़ सकती है। चयनित युवाओं के कठिन परिश्रम, ईमानदारी और लक्ष्य के प्रति समर्पण के कारण जिला ग्रंथालय मुंगेली परिवार गौरवान्वित महसूस कर रहा है। ग्रंथालय प्रमुख देवशंकर श्रीवास्तव ने सभी चयनित छात्रों जिसमें मंदाकिनी सोनकर, अमित कुमार यादव, हितेश्वरी पटेल, महेष कुमार, शिवचरण यादव, हरीश जायसवाल, महेन्द्र कुमार, देविका सागर, चंद्रपाल साहू, विजय पटेल को हार्दिक बधाई देते हुये सभी को कर्तव्य पथ पर सदैव सफल होने की शुभकामनाएं दी है।

अध्ययन करने वाले परीक्षार्थी अपने समयानुसार दिन भर बैठकर ज्ञान अर्जित एवं अपनी तैयारी कर सकते है। शांत माहौल और पढ़ाई के लिये उचित वातावरण में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर युवा अपना सुनहरा भविष्य और अपने जीवन को सफल बनाने में लगे हुये है। नगर ही नहीं पूरे जिले में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के केन्द्र के रूप में स्थापित हो रहा है। जिला ग्रंथालय के चयनित सभी युवाओं एवं स्टॉप ने कलेक्टर कुन्दन कुमार, जिलापंचायत सी.ई.ओ प्रभाकर पाण्डेय एवं जिला शिक्षा अधिकारी एल.पी. डाहिरे का विशेष आभार प्रकट किया है जिनका सहयोग व मार्गदर्शन सदैव इस कार्यालय को मिलता रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button