छत्तीसगढ़मुंगेलीराज्यव्यापार

पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के मुख्य आतिथ्य में बजरंग ट्रैक्टर्स (स्वराज ट्रैक्टर) का भव्य शुभारंभ पंडरिया – रौहा, कवर्धा रोड में

अभय न्यूज पंडरिया (कवर्धा),

कवर्धा जिले में कवर्धा रोड स्थित रौहा, पंडरिया में बजरंग ट्रैक्टर्स (स्वराज ट्रैक्टर) के नवीन संस्थान का भव्य शुभारंभ किया गया। क्षेत्र के वरिष्ठ समाजसेवी एवं व्यवसायी अशोक चंद्राकर द्वारा स्थापित इस अत्याधुनिक ट्रैक्टर एवं कृषि उपकरण शोरूम का उद्घाटन पूरे उत्साह, उल्लास और जनसमर्थन के साथ संपन्न हुआ। इसे कृषि और ग्रामीण अर्थव्यवस्था को नई गति देने की दिशा में एक और महत्वपूर्ण अध्याय माना जा रहा हैं, इस अवसर पर छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल मुख्य अतिथि के रूप में समारोह में शामिल हुए।

पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के आगमन पर आयोजकों और कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पुष्पमालाओं से उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। शुभारंभ अवसर पर उन्होंने बजरंग ट्रैक्टर्स की पहल को क्षेत्र के किसानों के लिए अत्यंत लाभकारी बताते हुए कहा कि आधुनिक कृषि यंत्रों की उपलब्धता से खेती को अधिक लाभकारी बनाया जा सकता है। उन्होंने अशोक चंद्राकर को इस नए संस्थान की स्थापना के लिए बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की और कहा कि ऐसे प्रयास ग्रामीण विकास और रोजगार सृजन में अहम भूमिका निभाते हैं।समारोह की अध्यक्षता छत्तीसगढ़ राज्य सहकारी अपेक्स बैंक के पूर्व अध्यक्ष बैजनाथ चंद्राकर ने की। उन्होंने अपने उद्बोधन में कहा कि पंडरिया और आसपास के क्षेत्रों की अर्थव्यवस्था मुख्यतः कृषि पर आधारित है। ऐसे में स्वराज ट्रैक्टर जैसे भरोसेमंद ब्रांड की उपलब्धता किसानों के लिए बड़ी सुविधा सिद्ध होगी। अतिविशिष्ट अतिथि कोटा विधानसभा के विधायक अटल श्रीवास्तव ने भी बजरंग ट्रैक्टर्स को क्षेत्र के कृषि विकास में मील का पत्थर बताया और कहा कि आधुनिक तकनीक से लैस कृषि उपकरण किसानों की लागत घटाने और उत्पादन बढ़ाने में सहायक होंगे।

कार्यक्रम के दौरान मंच पर मौजूद वक्ताओं ने स्वराज ट्रैक्टर की गुणवत्ता, मजबूती और किसानों के बीच उसकी विश्वसनीयता पर प्रकाश डाला। बताया गया कि बजरंग ट्रैक्टर्स में ट्रैक्टर के साथ-साथ नवीन कृषि यंत्र, सर्विस सुविधा और स्पेयर पार्ट्स की समुचित व्यवस्था उपलब्ध रहेगी, जिससे किसानों को एक ही स्थान पर सभी आवश्यक सुविधाएं मिल सकेंगी।

इस भव्य आयोजन में बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता, कार्यकर्ता और आसपास के क्षेत्रों से आए किसान उपस्थित रहे। विशिष्ट अतिथियों में सुधीर चौरसिया, प्रमोद नायक, ममता चंद्राकर, अन्नपूर्णा चंद्राकर, लेखनी चंद्राकर, नवीन जायसवाल, घनश्याम वर्मा, थानेश्वर साहू, संजीत बनर्जी, नरेश पाटले, पुरुषोत्तम मार्को, जवाहर साहू, सोनू चंद्राकर, विष्णु साहू, मायारानी सिंह, हेमिन मंगेशकर, शकीरा खान, उर्मिला यादव, मनीष त्रिपाठी, विद्यानंद चंद्राकर, रानू कश्यप, सालिक बंजारे, धनंजय दुबे, दीना कश्यप, हरेंद्र कश्यप, गोलू कश्यप, जाकिर हुसैन, खेम बघेल, सोहन वर्मा, लोकराम साहू, एजाज खोखर, रणजीत सिंह, लाला साहू, हेमंत मानिकपुरी, तोरण खांडे, राजू मिरि, प्रदीप चंद्राकर, जितेन्द्र चंद्राकर, तारा कश्यप, वीरेंद्र चंद्राकर, अरुण कुलमित्र, रमेश कश्यप, श्याम सुंदर शांडिल्य, संजीव पाण्डेय, श्रेयांश चंद्राकर, प्रियांश चंद्राकर, ललित ध्रुव सहित पंडरिया, लोरमी, मुंगेली और पथरिया क्षेत्र के अनेक वरिष्ठ कांग्रेस नेता एवं कार्यकर्ता शामिल रहे।

कार्यक्रम के अंत में आयोजक अशोक चंद्राकर ने सभी अतिथियों, किसानों और उपस्थित जनसमुदाय के प्रति आभार व्यक्त किया। उन्होंने विश्वास जताया कि बजरंग ट्रैक्टर्स किसानों की उम्मीदों पर खरा उतरेगा और क्षेत्र के कृषि विकास में महत्वपूर्ण योगदान देगा। भव्य शुभारंभ समारोह के साथ ही पंडरिया क्षेत्र में कृषि उन्नति की नई उम्मीदें भी जागृत हुईं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button