
अभय न्यूज मुंगेली,
कलेक्टर कुन्दन कुमार के निर्देशानुसार जिले के स्कूलों में विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने लगातार प्रयास किया जा रहा है। इसी दिशा में जिला शिक्षा अधिकारी एल.पी.डाहिरे नेकल 19 नवम्बर बुधवार को शासकीय हाइस्कूल कोदवाबानी का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान विद्यालय में मूलभूत सुविधाओं सहित शिक्षण-अध्यापन व्यवस्था और अनुशासन की समीक्षा की गई।
निरीक्षण में व्याख्याता रामभजन देवांगन, मंजू श्रीवास, प्रमोद कुर्रे, विष्णु देवांगन, वीरेन्द्र कश्यप और भूपेन्द्र बांधी अनुपस्थित पाए गए। इस पर जिला शिक्षा अधिकारी ने नाराजगी व्यक्त करते हुए उक्त व्याख्याताओं को कारण बताओ नोटिस जारी कर 03 दिवस में जवाब मांगा है। जवाब संतोषप्रद नहीं पाए जाने पर नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी। इस दौरान जिला मिशन समन्वयक अशोक कश्यप मौजूद रहे।




