
अभय न्यूज मुंगेली,
मुंगेली प्रवास पर रहे छत्तीसगढ़ शासन मे रजककार बोर्ड के अध्यक्ष प्रहलाद रजक जी का भारतीय जनता पार्टी कार्यालय में मुंगेली निर्मलकर युवा समाज द्वारा फूल मालाओं से स्वागत किया । उन्होंने समाज को संगठित होने और शासन द्वारा चलाये जा रहे योजनाओं का लाभ उठाने की बात कही। इस अवसर पर पवन निर्मलकर सहित समाज के प्रमुख सभी उपस्थिति रहे।




