
अभय न्यूज मुंगेली,
मिले जानकारी अनुसार सर्व कनौजिया श्रीवास समाज मुंगेली में कल मंगलवार को समाज की बैठक में सर्व सहमति से मुकेश श्रीवास को अध्यक्ष और रंजीत श्रीवास को सचिव पद के लिए निर्विरोध मनोनीत किया गया। इस अवसर पर बिलासपुर, नवागढ़ और रतनपुर की अध्यक्ष टीम के प्रतिनिधि समाज के पूर्व अध्यक्ष कार्तिक श्रीवास, पूर्व सचिव छेदीलाल श्रीवास, जलेश नरेश, रघुराज ,सीताराम तुमन, अंतू रमेश, युवराज, घनश्याम और रवि सहित सैकड़ों समाजवासी उपस्थित थे।
आगामी माह में समाज की नई कार्यकारिणी, गठन की योजना है। नवनिर्वाचित अध्यक्ष मुकेश श्रीवास ने बताया कि समाज के विकास और एकता के लिए नए नेतृत्व के साथ सभी सदस्य मिलकर सक्रिय भूमिका निभाएंगे। इस दौरान नारायण श्रीवास का कनौजिया श्रीवास समाज बिलासपुर के अध्यक्ष बनने के बाद पहली बार आगमन पर जोरदार स्वागत हुआ।