
अभय न्यूज मुंगेली,
कलेक्टर कुन्दन कुमार के निर्देशानुसार एवं जिला कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती संजुला शर्मा के मार्गदर्शन में आज शासकीय नवीन कन्या महाविद्यालय करही, मुंगेली में राष्ट्रीय पोषण माह 2025 के अंतर्गत एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जिला चिकित्सालय मुंगेली से श्रीमती शैल बाला सोनकर द्वारा किशोर बालक-बालिकाओं के शारीरिक एवं मानसिक विकास के लिए आवश्यक पोषक तत्वों की जानकारी दी गई। उन्होंने बताया कि घर में उपलब्ध दाल, सब्जी, दूध एवं फलों के संतुलित उपयोग से शरीर को सम्पूर्ण पोषण मिल सकता है। महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. सुश्री प्राची सिंह ने भी विद्यार्थियों को अपने दैनिक आहार में स्थानीय एवं मौसमी खाद्य पदार्थों को शामिल करने की सलाह दी। जिला बाल संरक्षण अधिकारी श्रीमती अंजुलता शुक्ला ने जंक फूड से होने वाले नुकसान एवं संतुलित आहार के लाभों पर विस्तार से चर्चा की। कार्यक्रम में महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारी, शिक्षण स्टाफ एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।