
अभय न्यूज मुंगेली,
शारदीय नवरात्रि पर्व के अवसर पर रोट्रेक्ट क्लब ऑफ मुंगेली द्वारा नगर के हृदय स्थल नगर पालिका स्कूल प्रांगण में पांच दिवसीय गरबा महोत्सव का भव्य आयोजन किया गया। माता रानी की आराधना और गरबा नृत्य की भक्ति से पूरा नगर भक्तिमय वातावरण में सराबोर रहा। गरबा महोत्सव में अतिथि के रूप में मुंगेली प्रेस क्लब के अध्यक्ष व सदस्यगण, विधायक एवं पूर्व मंत्री पुन्नूलाल मोहले, पिछड़ा वर्ग आयोग के पूर्व अध्यक्ष थानेश्वर साहू, कलेक्टर कुंदन कुमार, एडिशनल कलेक्टर श्रीमती निष्ठा पांडे, जिला पंचायत सीईओ प्रभाकर पांडे, एसडीएम मुंगेली अजय शतरंज, एसडीएम पथरिया श्रीमती चंद्र, एसडीओपी मयंक तिवारी एवं सिटी कोतवाली प्रभारी कार्तिकेय जांगड़े विशेष रूप से उपस्थित रहे।सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु और दर्शनार्थी माता रानी की भक्ति और गरबा नृत्य का आनंद लेने पहुंचे। बालिकाओं और महिलाओं के बीच उत्साह का विशेष माहौल देखने को मिला। पूर्व मंत्री एवं विधायक पुन्नूलाल मोहले ने इस अवसर पर कहा कि रोट्रेक्ट क्लब के सदस्य लगातार बाईस वर्षों से इस गरबा महोत्सव का आयोजन कर रहे हैं, जो जिले के लिए अत्यंत सराहनीय और सांस्कृतिक दृष्टि से महत्वपूर्ण है। उन्होंने आयोजन समिति को बधाई एवं शुभकामनाएं दीं। कलेक्टर कुंदन कुमार ने अपने उद्बोधन में कहा कि नवरात्रि के पावन अवसर पर इस प्रकार के आयोजन से श्रद्धा और शक्ति की भावना जागृत होती है तथा लोग माता रानी के प्रति अपनी आस्था को पूर्ण तन्मयता से अर्पित करते हैं।
महोत्सव की सबसे बड़ी विशेषता यह रही कि इस वर्ष प्रतिभागियों के लिए आकर्षक पुरस्कारों की व्यवस्था की गई थी। प्रतिदिन सर्वोत्तम गरबा परिधान और सर्वोत्तम गरबा नृत्य प्रस्तुत करने वाली महिलाओं और बालिकाओं को सम्मानित किया गया। अंतिम दिवस पर आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में गुरु हेमेंद्र गोस्वामी पूर्व अध्यक्ष नगर पालिका परिषद मुंगेली, रोहित शुक्ला अध्यक्ष नगर पालिका मुंगेली, प्रेस क्लब सचिव योगेश शर्मा, अशोक चंद्राकर बजरंग ट्रैक्टर, अभिषेक सोनी सुरेश ज्वेलर्स, तुलजा लेडवानी, धीरज सोनी, विजय आरतनी एवं नगर के गणमान्य नागरिकों एवं जनप्रतिनिधियों ने उपस्थिति दर्ज कराई। विशेष पुरस्कार के रूप में महिलाओं और बालिकाओं को जुपिटर के साथ सर्वोत्तम सेल्फी का इनाम खुशी उपप्ल ओप्पो मोबाइल प्रदान किया गया। पांचों दिन के आयोजन में सर्वोत्तम गरबा परिधान की श्रेणी में प्रथम स्थान पर फरीदा पात्रे, शीतल नन्होरिया, रोशनी केसरवानी, स्वीटी रात्रे और पूजा देवांगन रहीं। द्वितीय स्थान साक्षी सोनी, प्रिया देवांगन, हिमांशी सिंह, सव्य ठाकुर और मणि शर्मा को मिला, वहीं तृतीय स्थान पर रौम्या कोठारी, सौम्या ठाकुर, अंकित नायक, श्रद्धा सिंगसार और अनुराधा पटेल रही। इसी तरह चतुर्थ स्थान प्रीति गोसाई, अनामिका वैष्णो, सुप्रिया साहू और वेदिका चौहान को तथा पंचम स्थान समीक्षा जोशी, रूही टंडन, रुचि केसरवानी, हर्षिता गंधर्व और तनु केसरवानी को प्राप्त हुआ।सर्वोत्तम गरबा नृत्य की श्रेणी में प्रथम स्थान पर आकांक्षा ठाकुर, मधु देवांगन, भाविन सिंह, वर्षा तंबोली और अंशिका यादव रहीं। द्वितीय स्थान साक्षी सोलंकी, अदिति श्रीवास, आलिया बंजारे, मौली शुक्ला और नीलम तंबोली को मिला, जबकि तृतीय स्थान आंचल सोनी, अंजलि विश्वकर्मा, माही देवांगन, साक्षी यादव और प्रिया मानिकपुरी को प्रदान किया गया। चौथे स्थान पर उपासना साहू, रितिका शुक्ला, सुनैना विंटर, अग्रिम तिवारी और ऐश्वर्या सोनी रहीं तथा पंचम स्थान अच्छा साहू, वेदिका रजक, वर्षा यादव, रागिनी चौहान और पल्लवी पांडेकर को प्राप्त हुआ एवं साथी बच्चों को सांत्वना पुरस्कार दिया गया इससे महिलाओं और बालिकाओं में गरबे आयोजन को लेकर विशेष उत्साह देखा गया।
इस पूरे आयोजन को सफल और भव्य बनाने में क्लब अध्यक्ष रोट्रे. विकास जैन, सचिव रोट्रे.निलेश केशरवानी, गरबा प्रभारी रोट्रे.रविंदर छाबड़ा और रोट्रे. दिनेश गोयल के साथ क्लब के सदस्य रोट्रे. रामशरण यादव, रोट्रे .कमल कोठारी, रोट्रे.संदीप चोपड़ा,रोट्रे. रितेश अग्रवाल, रोट्रे.राजू श्रीवास्तव, रोट्रे.गिरीश सुथार, रोट्रे.श्रेणिक पारख, रोट्रे.धीरज जैन, रोट्रे.नितेश ठाकुर, रोट्रे.दीपक कोटडिया, रोट्रे.विनय लूनिया, रोट्रे.संजीव जैन, रोट्रे.मनीष वाधवा, रोट्रे.अनीस सोनी, रोट्रे.कैलाश देवांगन, रोट्रे.राहुल वधवा, रोट्रे.अनीश जैन और रोट्रे.अतुल रोहरा सदस्यों ने सक्रिय भूमिका निभाई। आभार प्रदर्शन कार्यक्रम प्रभारी रविंदर छाबड़ा एवं दिनेश गोयल ने किया।