
अभय न्यूज मुंगेली,
आज जिला मुख्यालय मुंगेली स्थित जिला कलेक्टोरेट जनदर्शन सभा कक्ष में अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के अवसर पर भव्य सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जिले के 300 से अधिक बुजुर्गों का शाल, श्रीफल एवं माल्यार्पण कर सम्मान किया गया।कार्यक्रम की शुरुआत महात्मा गांधी के छायाचित्र पर दीप प्रज्वलन कर की गई। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीकांत पांडेय, कलेक्टर कुन्दन कुमार, जिला पंचायत सीईओ प्रभाकर पांडेय, नगर पालिका उपाध्यक्ष जयप्रकाश मिश्रा सहित अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।
मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीकांत पांडेय ने वरिष्ठ नागरिकों को संबोधित करते हुए कहा कि बुजुर्ग समाज की धरोहर हैं, जिनके आशीर्वाद से समाज और शासन आगे बढ़ता है। उन्होंने कहा कि शासन की योजनाओं का लाभ शत-प्रतिशत मिले, इसके लिए अधिकारी और जनप्रतिनिधि लगातार प्रयासरत हैं। उन्होंने सभी वरिष्ठ नागरिकों को अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस की शुभकामनाएं देते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया।
इस अवसर पर कलेक्टर श्री कुन्दन कुमार ने कहा कि वरिष्ठजनों के आशीर्वाद से ही शासन-प्रशासन को कार्य करने की ऊर्जा मिलती है। उन्होंने कहा कि शासन की अनेक योजनाएँ वृद्धजनों के कल्याण हेतु संचालित की जा रही हैं और यदि कहीं कोई समस्या आती है, तो उसका त्वरित समाधान किया जाएगा। कलेक्टर ने बताया कि वरिष्ठ नागरिक अपनी समस्याओं के समाधान के लिए टोल फ्री नंबर 18002333663 और 155326 पर संपर्क कर सकते हैं। उन्होंने कहा – “आपकी समस्या का समाधान हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है, जिला प्रशासन हर समय आपकी सेवा के लिए तत्पर है।”
नगर पालिका उपाध्यक्ष जयप्रकाश मिश्रा ने कहा कि 01 अक्टूबर को अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के रूप में मनाया जाता है, यह हमारे लिए गौरव का विषय है कि हमें अपने बुजुर्गों का सम्मान करने का अवसर मिलता है। उन्होंने कहा कि हमारे देश में सदा से बुजुर्गों का आदर और सम्मान करने की परंपरा रही है। शासन की योजनाओं का लाभ प्राथमिकता से उन्हें मिले, यह हम सबकी जिम्मेदारी है।
वरिष्ठ नागरिक गिरीश शुक्ला ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि शासन द्वारा समय-समय पर योजनाएँ तो चलाई जाती हैं, परंतु उनके प्रभावी क्रियान्वयन के लिए संतान और परिजनों को भी जिम्मेदार बनाना होगा। उन्होंने सुझाव दिया कि ऐसे कार्यक्रमों में बुजुर्गों की संतान को भी शामिल किया जाए ताकि वे यह समझ सकें कि माता-पिता का सम्मान और देखभाल क्यों जरूरी है।
कार्यक्रम में समाज कल्याण विभाग के अधिकारी ने वृद्धजन दिवस के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि भारत में यह दिवस वर्ष 2002 से प्रत्येक वर्ष 01 अक्टूबर को मनाया जा रहा है। वृद्धजनों के कल्याण हेतु शासन द्वारा इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन योजना, मुख्यमंत्री पेंशन योजना, सहायक उपकरण योजना मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना जैसे अनेक योजनाएं संचालित हैं, वृद्धजनों का कल्याण सुनिश्चित करने के लिए शासन नियमों एवं नीतियों का भी प्रावधान किया गया है। ताकि वृद्ध जनों को पर्याप्त महत्व और सम्मान मिले और उनके अनुभवों का लाभ समाज को मिल सके।इस दौरान मंच पर उपस्थित वरिष्ठ नागरिक गिरीश शुक्ला और लोकनाथ सिंह को विशेष रूप से शाल व श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन शिक्षक रामपाल सिंह ने किया और समाज कल्याण विभाग के अधिकारी द्वारा आभार व्यक्त किया गया।
अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस का यह आयोजन न केवल वरिष्ठ नागरिकों को सम्मानित करने का अवसर बना, बल्कि समाज में उनके अनुभव, मार्गदर्शन और आशीर्वाद के महत्व को भी पुनः रेखांकित किया। इस अवसर पर संजय वर्मा, मिट्ठू लाल यादव, सुनील पाठक, अमितेश आर्य, सोम वैष्णव सहित बड़ी संख्या में वृद्धजन मौजूद रहे।