
अभय न्यूज मुंगेली,
जिला कलेक्टोरेट में मंगलवार 23/09/2025 को जनदर्शन का आयोजन किया गया। इस दौरान कलेक्टर कुन्दन कुमार के निर्देशानुसार अपर कलेक्टर राजेन्द्र गुप्ता एवं निष्ठा पाण्डेय तिवारी ने आमजनों की मांगों एवं समस्याओं को गंभीरता से सुनी और नियमानुसार निराकरण के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। जनदर्शन में 141 आमजनों ने विभिन्न मांगों, समस्याओं एवं शिकायतों से संबंधित आवेदन प्रस्तुत किए।जनदर्शन में जिले के ग्राम केशलीकला के राजेश जोशी ने अपने पुत्र का जन्म प्रमाण पत्र बनवाने, ग्राम फुलवारी की कुमारी साहू ने किसान क्रेडिट कार्ड बनवाने, ग्राम मजगॉव के रमेश यादव ने ऋण पुस्तिका में नाम सुधरवाने, ग्राम लाखासार की संगीता साहू ने महतारी वंदन योजना का लाभ दिलाने, ग्राम पंडरभट्ठा की बिसाहिन बाई ने प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिलाने, ग्राम कपुवा के फूलदास टंडन ने नया ट्रांसफार्मर लगवाने, लोरमी की लक्ष्मी यादव ने आधार कार्ड में जन्म संबंधी त्रुटि सुधार कराने सहित अन्य आवेदकों ने अपनी मांगों एवं समस्याओं से संबंधित आवेदन प्रस्तुत कर निराकरण की मांग की। इस दौरान संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।