
अभय न्यूज मुंगेली,
इस वर्ष अपने सफलतम 33वें वर्ष में प्रवेश कर रहे नगर के अग्रणी धार्मिक आयोजनों में गिने जाने वाले माँ सर्वेश्वरी दुर्गा उत्सव समिति, आगर खेल परिसर मुंगेली । इस ऐतिहासिक अवसर को यादगार बनाने हेतु समिति द्वारा भव्य लक्की ड्रॉ कूपन उपहार योजना का आयोजन किया गया है। इस आयोजन की खासियत यह है कि श्रद्धालुजन मात्र दान राशि 300 रुपए देकर ड्रॉ कूपन प्राप्त कर सकते हैं और आकर्षक पुरस्कार जीतने का मौका पा सकते हैं। ड्रॉ की तिथि 05 अक्टूबर 2025 निर्धारित की गई है। समिति ने बताया कि इस वर्ष के ड्रॉ में कुल 21 प्रमुख इनाम रखे गए हैं। इनमें से पहला पुरस्कार है – शानदार बाइक, दूसरा इनाम स्कूटी, तीसरा इनाम एक और बाइक, चौथा इनाम आई फोन, पाँचवां इनाम 55 इंच एल ई डी टी वी, छठवां इनाम फ्रिज, सातवां इनाम ट्रॉली स्पीेकर, आठवां इनाम स्मार्टफोन, नवां इनाम वॉशिंग मशीन, और दसवां इनाम मिक्सर-ग्राइंडर रखा गया है। इसके अलावा 11वें से 15वें विजेता को आकर्षक उपहार, तथा 16वें से 21वें विजेता को उपयोगी गिफ्ट्स दिए जाएंगे। इस प्रकार कुल मिलाकर लोगों को पुरस्कार पाने का अवसर मिलेगा।
समिति के पदाधिकारी पंकज मिश्रा (7879083200), प्रीतेश ठाकुर (9300096979)एवं शरद सोनी (7354054512) ने जानकारी देते हुए बताया कि यह आयोजन न केवल धार्मिक आस्था का प्रतीक है, बल्कि समाज को जोड़ने और उत्सव की भावना को जीवित रखने का भी माध्यम है। गौरतलब है कि माँ सर्वेश्वरी दुर्गा उत्सव समिति पिछले तीन दशकों से नगरवासियों को भक्ति, श्रद्धा और सामाजिक सद्भाव के साथ जोड़ती आ रही है। हर वर्ष समिति द्वारा माता की भव्य आराधना, सांस्कृतिक कार्यक्रम, भजन संध्या, झाँकी और शोभायात्रा का आयोजन किया जाता है। इस वर्ष भी समिति ने नगरवासियों को भव्य और ऐतिहासिक उत्सव का आश्वासन दिया है। समिति ने नगरवासियों से अपील की है कि वे बढ़-चढ़कर ड्रॉ कूपन लें, इस धार्मिक आयोजन का हिस्सा बनें और माँ दुर्गा की कृपा प्राप्त करें।