मुख्यमंत्री मंत्री निवास घेराव को जा रही मितानिनों को पुलिस ने रास्ते में ही रोका,वेतन वृद्धि और नियमितीकरण की मांगो को लेकर अड़ी मितानिन महिलाये

अभय न्यूज मुंगेली,
मुंगेली मितानिन संघ की महिलाओं ने अपनी तीन सूत्रीय मांगों को लेकर राजधानी रायपुर में मुख्यमंत्री निवास घेराव का ऐलान किया था। गुरुवार को हजारों की संख्या में मितानिन महिलाएं रायपुर के लिए रवाना हुईं, लेकिन पुलिस ने उन्हें रास्ते में ही रोक दिया।अचानक हुई इस कार्रवाई से नाराज़ मितानिन महिलाओं ने मुंगेली-रायपुर मुख्य मार्ग पर ही जमकर शासन के खिलाफ नारेबाजी की। सड़क पर प्रदर्शन के कारण आवागमन प्रभावित हुआ और माहौल तनावपूर्ण हो गया।चुनावी वादों की याद दिलाई
प्रदर्शन कर रही मितानिन महिलाओं ने आरोप लगाया कि विधानसभा चुनाव के दौरान भाजपा ने अपने घोषणा पत्र में यह वादा किया था कि प्रदेश में उनकी सरकार बनने पर मितानिनों को 50 प्रतिशत वेतन वृद्धि दी जाएगी और राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन में समावेश (सवलीयन) किया जाएगा। लेकिन सरकार को बने लगभग दो साल का समय बीत जाने के बाद भी उनकी मांगों पर कोई ठोस पहल नहीं की गई है।
अनिश्चितकालीन हड़ताल पर डटीं मितानिनें
मितानिन संघ की महिलाएं कह रही हैं कि अब वे सिर्फ आश्वासन से संतुष्ट नहीं होंगी। जब तक उनकी मांगों पर लिखित और ठोस निर्णय नहीं लिया जाता, तब तक वे अनिश्चितकालीन हड़ताल पर डटी रहेंगी। उनकी प्रमुख मांगों में मानदेय में 50 प्रतिशत वृद्धि, सेवा व गारंटी और राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन में नियमितीकरण शामिल है।पुलिस रही मुस्तैद
स्थिति को काबू में रखने के लिए मौके पर सिटी कोतवाली प्रभारी कार्तिकेश्वर जांगड़े, आरक्षक विकास सिंह ठाकुर, योगेश यादव और अजय चंद्राकर समेत पुलिस बल मौजूद रहा। पुलिस अधिकारियों ने प्रदर्शनकारियों से बातचीत कर माहौल शांत कराने की कोशिश की, लेकिन महिलाएं अपनी मांगों पर अडिग रहीं। मितानिन संघ ने चेतावनी दी है कि अगर सरकार ने जल्द ही उनकी मांगों पर संज्ञान नहीं लिया तो आने वाले दिनों में यह आंदोलन और उग्र रूप ले सकता है।