
मुंगेली,
जिले के पथरिया विकासखंड अंतर्गत ग्राम कलार-जेवरा निवासी नरेन्द्र राजपूत ने साबित कर दिया है कि लगन और मेहनत से कोई भी सपना पूरा किया जा सकता है। उन्होंने उद्यानिकी विभाग की योजनाओं राज्य पोषित योजनांतर्गत, सामुदायिक फेसिंग, ड्रीप सिस्टम आदि का खेती कर उद्यानिकी फसलों से शुरुआत की और आज अपनी मेहनत से सालाना 20 से 22 लाख रुपये कमा रहे हैं। नरेन्द्र राजपूत ने बताया कि वर्ष 2016 से ही वे कृषि कार्य के साथ-साथ उद्यानिकी फसलों की खेती कर लाभ ले रहे हैं। उन्होंने सब्जी उत्पादन के लिए आधुनिक तकनीक और योजनाओं को अपनाकर अपने खेतों में उत्पादन को बढ़ाया है। इससे उन्हें आर्थिक रूप से मज़बूती मिली और परिवार की आय में भी इज़ाफा हुआ। उद्यानिकी विभाग की संचालित योजनाओं जैसे संरक्षित खेती, सब्जी बाड़ी विस्तार, बागवानी फसल विकास, सूक्ष्म सिंचाई योजना का लाभ लेकर उन्होंने अपनी आय के स्रोत को दोगुना कर लिया है। आज वे टमाटर, बैगन जैसी कई सब्ज़ियों का उत्पादन कर स्थानीय बाज़ार में विक्रय करते हैं। साथ ही वे अन्य किसानों को भी प्रेरित कर रहे हैं कि वे योजनाओं का लाभ लेकर अपनी आय बढ़ा सकते हैं। उन्होंने कहा कि सरकारी योजनाओं का लाभ समय पर लेने और सही दिशा में मेहनत करने से ही सफलता संभव है।