Breaking Newsछत्तीसगढ़छत्तीसगढ़ जनसंपर्कराज्य

कलेक्टर-एसपी ने एटीआर के सुदूर वनांचल गांवों में पहुंचकर बाढ़ पूर्व तैयारियों का लिया जायजा

अभय न्यूज मुंगेली // कलेक्टर श्री कुन्दन कुमार, पुलिस अधीक्षक श्री भोजराम पटेल, एटीआर उपसंचालक एटीआर श्री गणेश यू.आर. ने लोरमी विकासखण्ड के अचानकमार टाईगर रिजर्व क्षेत्र अंतर्गत सुदूर वनांचल ग्रामों सुरही, बम्हनी, निवासखार, लमनी आदि का दौरा किया। उन्होंने रोजगार सहायक, कोटवार, पटवारी व सचिव से बातचीत कर वहां बरसात के मौसम में आने वाली समस्याओं के संबंध में जानकारी ली और बाढ़ की स्थिति वाले गांवों में पर्याप्त खाद्य सामग्री, केरोसिन, दवाईयां, लाइफलाइन सप्लाई, लाइफ जैकेट, नाव आदि व्यवस्थाओं के साथ पर्याप्त रूप से एसडीआरएफ की टीम की तैनाती के साथ सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने ग्रामीणों से बाढ़ आने पर वहां जाने से बचने, पानी के तेज बहाव के स्थिति में नदी और नाले में जान को जोखिम में डालकर पार करने की कोशिश नहीं करने की समझाईश दी। उन्होंने बम्हनी में निर्बाध आवागमन सुनिश्चित करने एसडीआरएफ से नाव और दो लोगों की व्यवस्था करने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया। कलेक्टर-एसपी ने गॉव के वृद्धजनों व लोगों से बातचीत कर उनका हालचाल जाना और उन्हें समस्याओं के समाधान के लिए आश्वस्त किया। उन्होंने बम्हनी गांव में पीने के पानी का जायजा भी लिया। इस दौरान आदिवासियों ने गॉव में बिजली की समस्या बताई। कलेक्टर ने अधिकारियों को बिजली, पानी की समस्या को दूर करने के निर्देश दिए। उन्होंने बिजली की समस्या के समाधान के लिए वैकल्पिक प्रकाश की व्यवस्था करने पर्याप्त मात्रा में कैरोसीन लालटेन आदि उपलब्ध कराने के लिए कहा। ग्राम की महिला जयमती आर्माे ने शौचालय की मांग की। कलेक्टर ने तत्काल शौचालय बनाने, टूटे हुए पानी टंकी की मरम्मत और ग्रामीणों को राशनकार्ड उपलब्ध कराने की बात कही। उन्होंने सुरही में आपातकालीन स्थिति में लोगों को आने-जाने के लिए गाड़ी की सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। उन्होंने गांव के लोगों को पेड़ नहीं काटने और जंगल बचाने प्रोत्साहित किया। कलेक्टर ने बम्हनी में स्कूलों में शिक्षकों की उपस्थिति की जानकारी ली और बच्चों को चाकलेट प्रदान कर पढ़-लिखकर आगे बढ़ने प्रोत्साहित किया। साथ ही पालकों को भी अपने बच्चों को नजदीकी स्कूल में शिक्षा दिलाने समझाइश दी। उपसंचालक एटीआर श्री गणेश यू.आर. ने बताया कि बारिश के मौसम में सुरही, अतरिया, बम्हनी सहित कोर एरिया के कुछ गांव कट जाते हैं। कलेक्टर ने कटे हुए गांवों के लिए राहत एवं स्वास्थ्य शिविर लगाने तथा आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

दुर्गम क्षेत्रों में बाईक एवं ट्रैक्टर से पहुंचे कलेक्टर-एसपी

कलेक्टर श्री कुन्दन कुमार और पुलिस अधीक्षक श्री भोजराम पटेल शासन की योजनाओं का अंतिम छोर तक पहुंच सुनिश्चित करने लमनी, निवासखार के दुर्गम क्षेत्रों में उफनती नदी को पार कर बाईक एवं ट्रैक्टर के माध्यम से पहुंचे। उनके साथ उपसंचालक एटीआर श्री गणेश यू.आर भी उपस्थित थे। उन्होने वनांचल में निवासरत ग्रामीणों से संवाद कर शासन की योजनाओं की पहुंच और गॉवों की समस्याओं के संबंध में जानकारी ली और ग्रामीणों को शिक्षा, स्वास्थ्य, खाद्य सहित विभिन्न आधारभूत सेवाएं उपलब्ध कराने पूरी संवेदनशीलता के साथ कार्य करने आश्वस्त किया।विस्थापन की दी जानकारी, उप स्वास्थ्य केन्द्र का किया निरीक्षण

कलेक्टर ने ग्रामीणों को विधिवत विस्थापन के संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि नियमानुसार कोर एरिया के गॉवों का विस्थापन होना है। विस्थापन की प्रक्रिया सुचारु रूप से हो इसमें सभी आवश्यक सहयोग करें। उन्होने ग्रामवासियों को आश्वस्त करते हुए कहा कि विस्थापन के पश्चात नए जगह पर सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। कलेक्टर ने कहा कि आप सभी की समस्याओं के नियमानुसार निराकरण के लिए हम यहां आए हैं। उन्होंने ग्रामीणों को आवास, बिजली, पेयजल, आंगनबाड़ी, स्कूल आदि मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने उप स्वास्थ्य केंद्र सुरही का निरीक्षण कर वहां आवश्यक दवाइयां, सर्पदंश से बचाव हेतु एंटीवेनम, प्रसव संबंधी आवश्यक सुविधाओं की जानकारी ली और सभी व्यवस्थाओं को सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने उप स्वास्थ्य केंद्र में बिजली के लिए बैटरी की व्यवस्था करने कहा। इस दौरान केन्द्र में पहुंचे मरीज से बातचीत कर उनका हाल चाल पूछा और चिकित्सक को संवेदनशीलता के साथ बेहतर ईलाज करने निर्देशित किया। उन्होंने ग्राम निवासखार में चिकित्सक की समस्या पर वहां पर स्वास्थ्य कर्मी की व्यवस्था करने कहा। उन्होंने खुड़िया की स्वास्थ्य कार्यकर्ता लता दर्रो की वनांचल के ग्रामीणों की सेवा भावना से प्रभावित होकर उनकी सराहना की और आगे भी इसी तरह कार्य करने प्रोत्साहित किया। इस दौरान संबंधित विभागों के जिलास्तरीय अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button