जिले के एफ. एल. एन. सह नवाजतन वारियर्स का हुआ रायपुर में सम्मान
District's F.L.N. and Navajtan Warriors were honored in Raipur

अभय न्यूज 01मई 2025 // विद्यालय में एफ. एल. एन. व नवाजतन का गुणवत्तापूर्ण शिक्षण कराने वाले प्रदेश के जिलों से चयनित शिक्षकों का सम्मान एस. सी. आर. टी. द्वारा आयोजित कार्यक्रम में किया गया । एफ. एल. एन. व नवाजतन का गुणवत्तापूर्ण शिक्षण कराने वाले शिक्षकों को वारियर्स के रुप में सम्मानित किया गया । मुंगेली जिला से संकुल केंद्र दाबो के अन्तर्गत शासकीय प्राथमिक शाला सिल्ली के प्रधान पाठक देवप्रसाद पात्रे व संकुल केंद्र पंडरभट्ठा के अन्तर्गत शासकीय प्राथमिक शाला धपई की प्रधान पाठक श्रीमती स्नेहा सिंह परिहार को मुंगेली जिला के एफ. एल. एन. व नवाजतन वारियर्स सम्मान रायपुर में प्राप्त हुआ ।
इस अवसर पर एस आर जी लोरमी अन्नपूर्णा परिहार, संकुल केंद्र दाबो के शैक्षिक समन्वयक रामेश्वर प्रसाद साहू के साथ ही शिक्षक प्रशांत परिहार, मनोज अंचल, गिरधर मानिकपुरी भी उपस्थित रहे । इस तरह के सम्मान प्राप्त होने से निश्चित रुप से जिले अन्य शिक्षक भी प्रेरित होंगे और बेहतर परिणाम देने की दिशा में कार्य करेंगे ।