
अभय न्यूज मुंगेली,
छत्तीसगढ़ के पहले रियलिटी शो ‘छत्तीसगढ़ी ठुमका’ में डिंकी केशरवानी ने टॉप 100 प्रतिभागियों में अपना स्थान सुनिश्चित किया है। जिले के लिए यह गर्व का विषय है कि नगर की होनहार और बेहद प्रतिभाशाली डांसर डिंकी केशरवानी ने प्रदेश के पहले छत्तीसगढ़ी रियलिटी शो ‘छत्तीसगढ़ी ठुमका’ यह रियलिटी शो एक निजी चैनल द्वारा आयोजित किया जा रहा है, जिसका ऑडिशन प्रदेश की राजधानी रायपुर में 4 जनवरी को पंडित दीनदयाल उपाध्याय आडिटोरियम में संपन्न हुआ था।
इस ऑडिशन में प्रदेशभर से सैकड़ों प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया,जिनमें मुंगेली नगर से डिंकी केशरवानी ने भी अपनी शानदार प्रस्तुति दी। उनके प्रभावशाली डांस परफॉर्मेंस के बाद जज बेहद प्रभावित नजर आए और 9 जनवरी को घोषित परिणाम में डिंकी का चयन 100 श्रेष्ठ प्रतिभागियों में किया गया।
अपने चयन पर खुशी जाहिर करते हुए डिंकी केशरवानी ने कहा कि इस उपलब्धि के पीछे उनके माता मालती केशरवानी, पिता गुलाब चंद केशरवानी, गुरुजनों और बड़ी बहन शिवानी केशरवानी का निरंतर सहयोग, मार्गदर्शन और आशीर्वाद रहा है। उन्होंने बताया कि ऑडिशन के दौरान उनकी प्रस्तुति को जजों ने खूब सराहा और उनकी कला की प्रशंसा की।
गौरतलब है कि डिंकी केशरवानी पिछले चार वर्षों से मुंगेली नगर में ‘डिंकी डांस स्टूडियो’ का सफल संचालन कर रही हैं। इस दौरान वे सैकड़ों बच्चों और युवाओं को डांस का प्रशिक्षण दे चुकी हैं और नगर में कला व संस्कृति को आगे बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही हैं।
डिंकी ने आगे जानकारी दी कि 12 जनवरी को शो का अगला ऑडिशन राउंड आयोजित किया जाएगा जिसमें टॉप 100 में से टॉप 50 प्रतिभागियों का चयन किया जाएगा। इस महत्वपूर्ण आयोजन में जज के रूप में कलर्स चैनल के रियलिटी शो में हिस्सा ले चुकी प्रसिद्ध भरतनाट्यम डांसर अनिल तांडानी, छत्तीसगढ़ी फिल्म अभिनेत्री मंजरी मौजूद रहीं वहीं विशेष अतिथि के रूप में छत्तीसगढ़ फिल्म विकास निगम की अध्यक्ष मोना सेन भी कार्यक्रम में शामिल हुईं।
डिंकी केशरवानी की इस सफलता से न केवल उनके परिवार,बल्कि पूरे मुंगेली जिले में खुशी की लहर है। नगरवासियों को उम्मीद है कि आने वाले चरणों में भी डिंकी शानदार प्रदर्शन कर जिले और प्रदेश का नाम रोशन करेंगी।


