संघ के स्वयंसेवकों ने बाबा गुरु घासीदास जयंती पर जैतखंभ में पूजन, अर्चन कर सामाजिक समरसता का संदेश दिया

अभय न्यूज मुंगेली,
बाबा गुरु घासीदास जयंती पर अमरटापू धाम ,मुंगेली नगर स्थित सतनाम भवन दाऊपारा, पेंडाराकापा जैसे अनेक गांवों के जैतखंभ स्थलों में जाकर संघ के स्वयंसेवकों ने श्रीफल चढ़ाकर, आरती करके, बाबा के संदेशों का वाचन करके सामाजिक समरसता का संदेश दिया है। पूज्य घासीदास जी सामाजिक बुराइयों को खत्म करने के प्रयासों का उल्लेख भी किया, संघ में सामाजिक समरसता स्वाभाविक कार्यपद्धति ही है जैसे एक साथ भोजन करना, एक प्रकार का जीवनचर्या, एक ही लक्ष्य को लेकर काम करना जैसे अनेक एकीकरण की भावना व सद्भाव का सुंदर संदेश इस पहल से दिया गया। वहीं सतनाम संदेश यात्राओं का स्वागत भी अनेक स्थलों में किया गया है। सर्व समाज साथ रहे सेवा सहकार रहे, हम तुम यह भेद मिटे सारे अलगाव हटे, एक बोध हो, बंधु भाव आधारित समरसता हो, मनखे- मनखे एक समान, बाबा का संदेश महान जैसे भावों की अभिव्यक्ति संघ के कार्यकर्ताओं ने दी।
इस पहल से समाज में सकारात्मक वृत्ति का निर्माण होता है। आगामी दिनों में भी इस प्रकार के सुंदर आयोजन सबके मन में एक दूसरे के प्रति आदर भाव और श्रद्धा का वातावरण निर्माण होता है। इस अवसर पर संघ के विभाग, जिला, खंड, नगर, मंडल, शाखा स्तर के कार्यकर्ताओं की उपस्थिति रही। सबने सामूहिक प्रयास के बल पर भारत की एकात्मकता और संगठित स्वरूप के साझा प्रयास पर बल दिया है। शाखाओं में गुरु घासीदास जी की जीवनी पर बड़ी कहानी का भी आयोजन हुआ।



