छत्तीसगढ़ नेशनल टेनिस बॉल के लिए 07 खिलाड़ी चयनित, सन राईस क्रिकेट सोसायटी मुंगेली से

अभय न्यूज मुंगेली,
सन राईस क्रिकेट सोसायटी मुंगेली संचालक जलेश यादव व सभी लोगों के आशिर्वाद सहायता ,सहयोग से चलने वाले क्रिकेट अकादमी के खिलाड़ी लगातार आगे बढ़ते जा रहे हैं। यहाँ पर पूरे बारह महीने अभ्यास कराया जाता है।और अधिक से अधिक मैच खिलाया जाता है। हमारे यहां 3 टर्फ विकेट मैच के लिए वही एक कंक्रीट व दो टर्फ विकेट नेट्स अभ्यास के लिए है। क्रीड़ा भारती हमारे खिलाड़ियों को आगे बढ़ने के लिए अलग मार्ग दर्शन देती है। जिला शासन प्रशासन स्टेडियम में खिलाड़ियों को हर संभव सुविधा उपलब्ध कराती है। हमारे सम्माननीय जिला कलेक्टर कुन्दन कुमार , मुंगेली एस पी सर , नगर पालिका सी एम ओ सर , नगर पालिका अध्यक्ष _ उपाध्यक्ष सभी पार्षद गढ़ जिला खेल अधिकारी पाल सर , जनप्रतिनिधि व सम्माननीय जन लोगों का मीडिया वालों का खिलाड़ियों का माता पिता , परिवार संस्था के सभी सदस्यों राहुल वाधवा, रामानंद पटेल, प्रभात डाहरे, राजेश सोनी , श्रवण जायसवाल, अनिल दुबे , किशन डहरिया, वीरेंद्र जायसवाल, घनश्याम वर्मा,गणेश यादव सभी लोगों का पूरा- पूरा सहयोग रहता है। चयनित खिलाड़ी सुयश डिंडोरे, जय साहू , बलराम चंद्राकर, सिद्धार्थ बजुरिया, कृष्णा यादव, तुषार साहू, गौरव साहू। यह लोग भिलाई में ट्रायल में शामिल हुए वहां अच्छा प्रदर्शन के आधार पर नेशनल टूनामेंट खेलने आगरा उत्तर प्रदेश रवाना हो गए हैं।18 से 21 दिसंबर तक विभिन्न राज्यों से आए हुए टीमों के साथ छत्तीसगढ़ टीम में शामिल होकर अपना प्रदर्शन करेंगे। हमारे यहां बालिकाओं, दिव्यांग खिलाड़ियों को आगे बढ़ाने के उद्देश्य से निशुल्क वही दूसरे खिलाड़ियों को कम शुल्क में अभ्यास ड्यूज बॉल से अभ्यास कराया जाता है। टेनिस बॉल खेलने जाने से उन्हें बहुत जानकारी मिलती है बाद में वह आगे बढ़ने में मदद मिलती है। भारतीय टेनिस बॉल क्रिकेट संघ व उत्तर प्रदेश टेनिस बॉल क्रिकेट संघ के तत्वधान में यह 33 जूनियर नेशनल टेनिस बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट आगरा, उत्तर प्रदेश में आयोजित किया गया है। उम्मीद है कि सभी खिलाड़ी वहां अच्छा प्रदर्शन कर अपने जिला मुंगेली व छत्तीसगढ़ राज्य का नाम रोशन करेंगे। उनके चयन होने पर सभी लोगो ने बधाई व शुभकामनाएं भेजी। उपरोक्त जानकारी सन राईस क्रिकेट सोसायटी मुंगेली छत्तीसगढ़ संचालक व कोच जलेश यादव ने दी।




