अभय न्यूज मुंगेली,
सर्व कनौजिया श्रीवास समाज मुंगेली के तत्वावधान मे ब्लॉक स्तरीय बैठक कर 16/12/2025 मंगलवार क़ो पथरिया ब्लॉक का गठन किया गया, जिसमे मुंगेली जिलाध्यक्ष मुकेश श्रीवास, सचिव रंजीत श्रीवास, जलेश श्रीवास के द्वारा पथरिया ब्लॉक अध्यक्ष का चुनाव किया गया। जिसमे अध्यक्ष परमेश्वर श्रीवास, सचिव भोला श्रीवास, उपाध्यक्ष दिनेश श्रीवास, सहसचिव प्रेम श्रीवास, मीडिया प्रभारी जितेंद्र श्रीवास, मुख्य सलाहकार रामस्वरूप श्रीवास, संरक्षक मनहरण श्रीवास, राजेंद्र श्रीवास के रूप में पथरिया में नवनिर्वाचित 10 सदस्यों का गठन किया गया।
जिसमें समाज के अनेक गांव से आए हुए बड़े बुजुर्गों के द्वारा व समाज के सम्मानित सदस्यों के द्वारा पद संचलन का कार्य किया गया सचिव भोला श्रीवास ने बताया कि समाज को नियंत्रित करने का एकत्रित करने का उनका यह प्रयास आगे भी निरंतर जारी रखेंगे ताकि समाज में होने वाली गतिविधियों और सामाजिक एकता को बनाए रखें।



