मुख्य सचिव विकासशील से राज्य प्रशासनिक सेवा संघ के पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने की सौजन्य मुलाकात

अभय न्यूज रायपुर,
सूत्रों के अनुसार राज्य प्रशासनिक सेवा संघ के पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने मुख्य सचिव विकासशील से की मुलाकात की। उन्होंने सराहना करते हुए कहा कि प्रदेश की योजनाओं और कार्यक्रमों का सफल क्रियान्वयन उन्हीं के माध्यम से धरातल पर संभव हो पाता है। इसके अलावा समय समय पर संघ के तरफ से भी उनकी जायज मांग को सामने लाकर पूर्ण कराने पहल की जाती है। उन्होंने आगे कहा कि जनता तक शासन की नीतियों और योजनाओं को प्रभावी ढंग से पहुँचाने में संघ के सभी अधिकारियों की निष्ठा, समर्पण और संवेदनशीलता अत्यंत महत्वपूर्ण है। यही वे मूल्य हैं जो शासन और जनता के बीच की कड़ी को मजबूत करते हैं तथा प्रदेश के विकास को गति प्रदान करते हैं।
आज इस सौजन्य भेंट में प्रमुख रूप से अजय त्रिपाठी अध्यक्ष छत्तीसगढ़ प्रशासनिक सेवा संघ, महासचिव उमाशंकर बंदे, कोषाध्यक्ष नवीन भगत, सहसचिव डॉ धनंजय नेताम, दुर्गेश वर्मा, श्रीमती सूर्य किरण, श्रीमती लविना पाण्डेय, उमेश पटेल उपस्थित रहे।



