जल–जंगल–ज़मीन के रक्षक धरती आबा बिरसा मुंडा को नमन, अचानकमार में मूर्ति स्थापना का भूमि पूजन
कार्यक्रम प्रयास – अ स्मॉल स्टेप फाउंडेशन के तत्वावधान में संचालित वनवासी पाठशाला बिसौनी में कल होगा सम्पन्न

अभय न्यूज मुंगेली,
अचानकमार अभ्यारण्य के वनग्राम बिसौनी में जल, जंगल और ज़मीन की रक्षा के लिए अपना सर्वस्व न्योछावर करने वाले महान जननायक धरती आबा बिरसा मुंडा की वीरता और संघर्ष को नमन करते हुए उनकी मूर्ति स्थापना का भूमि पूजन कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है।
यह कार्यक्रम प्रयास – अ स्मॉल स्टेप फाउंडेशन के तत्वावधान में संचालित प्रयास वनवासी पाठशाला, वनग्राम बिसौनी में कल सुबह 10 बजे संपन्न होगा।धरती आबा बिरसा मुंडा ने अन्याय, शोषण और गुलामी के खिलाफ संघर्ष कर वनवासी समाज को आत्मसम्मान और अधिकारों के लिए जागरूक किया। जल, जंगल और ज़मीन को बचाने के लिए उनका त्याग आज भी समाज के लिए प्रेरणास्रोत है। उनकी वीरता और विचारों को आने वाली पीढ़ियों तक पहुँचाने के उद्देश्य से यह मूर्ति स्थापना की जा रही है।वनवासी शिक्षा, जागरूकता और सामाजिक उत्थान के क्षेत्र में निरंतर कार्य कर रही प्रयास – अ स्मॉल स्टेप फाउंडेशन का यह प्रयास वनांचल क्षेत्र में जननायकों की विरासत को सहेजने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है। संस्था द्वारा संचालित प्रयास वनवासी पाठशाला शिक्षा के माध्यम से समाज को सशक्त बनाने का कार्य कर रही है।
इस अवसर पर वनवासी समाज, जनप्रतिनिधि, सामाजिक कार्यकर्ता एवं क्षेत्रवासी बड़ी संख्या में उपस्थित रहेंगे। आयोजकों ने समस्त नागरिकों से इस ऐतिहासिक और प्रेरणादायक कार्यक्रम में शामिल होने की अपील की हैं।



