
अभय न्यूज मुंगेली,
जिला मुंगेली के ऊर्जावान युवा साथियों से “युवा जोहार” हेतु भाजयुमो के प्रदेश अध्यक्ष राहुल योगराज ठिकरिहा जी कल दिनांक: 11दिसंबर 2025, गुरुवार , समय दोप. 01:00 बजे आगमन एवं जिनका स्वागत – लाइफ लाइन हॉस्पिटल के पास, मां कर्मा चौक, रायपुर रोड ,समयः दोप. 01:15 बजे स्वागत- मंडी चौक के पास, समयः दोप. 01:30 बजे स्वागत – पड़ाव चौक के पास, समयः दोप. 01:45 बजे स्वागत – पुराना बस स्टैण्ड के पास, समयः दोप. 02:00 बजे स्वागत कार्यक्रम एवं उद्बोधन – भाजपा कायर्यालय, अटल परिसर, मुंगेली में उपस्थित रहेंगे।




