छत्तीसगढ़तकनीकीमुंगेलीराज्यशिक्षा

विश्व मृदा दिवस: विद्यार्थियों ने आकर्षक रंगोली बनाकर मृदा संरक्षण का दिया संदेश

स्वायल हेल्थ एवं फर्टिलिटी योजनांतर्गत विद्यार्थियों को दिया गया प्रशिक्षण

अभय न्यूज मुंगेली,

सूत्रों से प्राप्त जानकारी अनुसार कल दिनांक 08/12/2025 सोमवार को विश्व मृदा दिवस के अवसर पर जिले के पी.एम.श्री जवाहर नवोदय विद्यालय ग्राम दाबों एवं एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय ग्राम बंधवा लोरमी में एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन कर किया गया। विद्यार्थियों द्वारा मृदा से बनी रंगोली तथा विविध सांस्कृतिक गतिविधियाँ प्रस्तुत दी। इस दौरान विद्यार्थियों के लिए रंगोली, भाषण एवं वाद-विवाद प्रतियोगिता आयोजित की गईं। पी.एम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय के विद्यार्थियों ने समूह सहयोग से आकर्षक रंगोली बनाकर मृदा संरक्षण का संदेश दिया। प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित भी किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों में मिट्टी संरक्षण, मृदा स्वास्थ्य, पोषक तत्वों की कमी और संतुलित उर्वरक उपयोग के प्रति जागरूकता बढ़ाना है।

इस दौरान जिले के वरिष्ठ मृदा परीक्षण अधिकारी मनहरण कुर्रे ने विद्यार्थियों को मृदा दिवस का महत्व बताते हुए कहा कि “मृदा में पोषक तत्वों की कमी लगातार बढ़ रही है, ऐसे में इसके संरक्षण को लेकर जागरूक होना अत्यंत आवश्यक है।कृषि विज्ञान केंद्र मुंगेली के वैज्ञानिक डॉ.एस.के.लहरे ने विद्यार्थियों को फसलों में रासायनिक खादों के संतुलित उपयोग, जैविक उर्वरकों, मानव स्वास्थ्य पर मृदा गुणवत्ता का प्रभाव तथा पोषक तत्वों के संरक्षण के बारे में विस्तृत जानकारी दी। इस अवसर पर संबंधित विभाग के अधिकारी -कर्मचारी मौजूद रहे।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button