
अभय न्यूज मुंगेली,
छत्तीसगढ़ रजत महोत्सव 2025 के अवसर पर नेशनल मिशन ऑन एडिबल ऑयल अंतर्गत तिलहन किसान मेला एवं कृषक संगोष्ठी का कार्यक्रम कृषि उपज मंडी मुंगेली में आयोजित हुआ, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में विधायक पुन्नूलाल मोहले शामिल हुए। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन एवं सरस्वती वंदना के साथ पारंपरिक विधि से हुआ। इसके पश्चात अतिथियों द्वारा उपस्थित किसानों का स्वागत किया गया और कार्यक्रम का औपचारिक शुभारंभ किया गया किसान मेले का उद्देश्य किसानों को तिलहन फसलों की उन्नत तकनीक, जैविक खेती, मृदा परीक्षण, मिलेट्स उत्पादन, पशुपालन एवं मत्स्य पालन के आधुनिक तरीकों की जानकारी देना था, जिससे देश की खाद्य तेलों पर आयात निर्भरता घटाई जा सके और घरेलू उत्पादन में वृद्धि हो।
मेले में कृषि विभाग, कृषि विज्ञान केंद्र, पशु चिकित्सा, उद्यानिकी एवं मत्स्य विभाग के आकर्षक प्रदर्शनी स्टॉल लगाए गए। किसानों ने इन स्टॉलों का भ्रमण कर व्यावहारिक ज्ञान प्राप्त किया। कार्यक्रम में किसानों को विभागीय योजनाओं के अंतर्गत स्प्रेयर मशीन, पीएम किसान कार्ड, स्वायल हेल्थ कार्ड, फसल बीमा कार्ड, सब्जी मिनीकिट, आइस बॉक्स आदि का वितरण किया गया।
विधायक श्री मोहले ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि भारत सरकार एवं छत्तीसगढ़ शासन आज किसानों के सर्वागीण विकास के लिए योजनाएं तैयार कर रही है पहले के समय में धान के साथ तिलहन व दलहन की खेती होती थी परंतु वर्तमान में ज्यादातर किसान धान की खेती कर रहे हैं और दलहन और तिलहन की खेती लगभग बंद हो गया है जिससे हमारा खाने का तेल का आयात बढ़ गया है, भारत को विदेशों से खाने का तेल आयात करने में विदेशी मुद्रा भंडार खर्च हो रहा है.इस समस्या के समाधान के लिए किसान भाईयों को तिलहन का खेती करने की आवश्यकता है, हमारे कृषक भाइयों को फसल चक्र अपनाने की आवश्यकता है. हमें अपने अवश्यकताओं के खाद्य पदार्थों का उत्पादन स्वयं करना होगा तभी भारत आत्मनिर्भर बनेगा।
इस कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष श्री श्रीकांत पांडे, जिला भाजपा अध्यक्ष श्री दीनानाथ केशरवानी जी सहित जिला पंचायत,जनपद पंचायत के जनप्रतिनिधि व संगठन के पदाधिकारी उपस्थित रहे इस आयोजन के लिए मैं जिला प्रशासन, कृषि विकास एवं किसान कल्याण तथा जैव प्रौद्योगिकी विभाग मुंगेली को बहुत-बहुत बधाई व धन्यवाद देता हूं।




