
अभय न्यूज मुंगेली,
पीएम श्री स्वामी आत्मानंद शासकीय अंग्रेजी विद्यालय दाऊपारा, मुंगेली में राज्य शासन की निःशुल्क सरस्वती साइकिल योजना अंतर्गत कक्षा 9वीं में अध्ययनरत 45 पात्र छात्राओं को साइकिल वितरित की गई।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष शैलेष पाठक व अध्यक्षता शाला प्रबंधन व विकास समिति अध्यक्ष रामशरण यादव ने की। प्राचार्य डॉ.आईपी.यादव ने योजना की जानकारी देते हुए बताया कि अनुसूचित जाति, जनजाति, अन्य पिछड़ा एवं सामान्य वर्ग की गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाली छात्राओं को हर वर्ष यह सुविधा दी जाती है। उन्होंने इसे बालिका शिक्षा को प्रोत्साहन देने वाली एक प्रभावी योजना बताया।
मुख्य अतिथि पाठक ने कहा कि पहले आवागमन की समस्या के कारण स्कूलों में छात्राओं की संख्या कम होती थी, लेकिन अब इस सुविधा से बालिकाएं आगे बढ़ रही हैं। शाला प्रबंधन व विकास समिति अध्यक्ष रामशरण यादव ने छात्राओं को मेहनत से पढ़ाई कर सफलता प्राप्त करने की प्रेरणा दी। विद्यालय में हिंदी माध्यम की 24 और अंग्रेजी माध्यम की 21 बालिकाओं को साइकिल वितरित की गई।
इस कार्यक्रम में सौरभ बाजपेयी, डॉ. हीरालाल साहू, रमेश बुनकर, पार्षद अजय साहू, कुलदीप पाटले, राकेश साहू, हरि परिहार, यश गुप्ता, मोहित यादव, महादेव यादव, राहुल वर्मा, हरिशंकर गुप्ता, उमाशंकर साहू आदि मौजूद रहे। संचालन पंकज मिश्रा ने किया।