
अभय न्यूज मुंगेली,
प्रार्थी सुमरनदास मानिकपुरी, शाखा प्रबंधक जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित बिलासपुर, शाखा सेतगंगा, थाना फास्टरपुर द्वारा दिनांक 07.10.2025 को थाना फास्टरपुर में लिखित आवेदन पेश कर रिपोर्ट दर्ज कराया कि सहायक आयुक्त सहकारिता एवं सहायक पंजीयक मुंगेेली की जांच रिपोर्ट पर धान खरीदी केन्द्र तरवरपुर में वर्ष 2024-25 में कुल 39767.20 क्विंटल धान खरीदी की गई, जिसमें से कुल 36404.36 क्विंटल धान परिदान किया गया है। परिदान हेतु शेष 3362.84 क्विंटल धान ऑनलाईन दर्शित है। जांच के दौरान खरीदी केन्द्र में 2,094.64 क्विंटल धान, प्रति क्विटंल कीमती 3100 रूपये की दर से कुल कीमती 65,02,684.00 रूपये कम पाया गया है, जिसे धान खरीदी प्रभारी आरोपी सरजूराम बघेल द्वारा उक्त कम धान को धोखाधड़ी कर अनियमितता एवं अमानत में ख्यानत किये जाने के संबंध में लिखित आवेदन रिपोर्ट पर धारा सदर का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया। आरोपी के विरूद्ध थाना फास्टरपुर में अपराध क्रमांक 65/2025 धारा 318(4), 316(5) बी.एन.एस. के तहत् किया गया कार्यवाही।मामले की गंभीरता दृष्टिगत त्वरित संज्ञान में लेते हुये मुंगेली पुलिस अधीक्षक श्री भोजराम पटेल (भा.पु.से.) के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुंगेली सुश्री नवनीत कौर छाबड़ा के मार्गदर्शन एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस मुंगेली श्री मयंक तिवारी के पर्यवेक्षण में विवेचना के दौरान प्रार्थी से विस्तृत पूछताछ किया गया प्रार्थी द्वारा धान खरीदी के भौतिक जांच सत्यापन का मूल जांच दस्तावेज पेश करने पर जप्त किया गया है। आरोपी सरजूराम बघेल के घर ग्राम फंदवानी कापा में दबिश दिया गया, पुलिस को देखकर भागने का प्रयास किया गया, किन्तु भागने में असफल रहा। पुलिस द्वारा घेराबंदी कर आरोपी सरजू बघेल को हिरासत में लेकर तथ्यात्मक पूछताछ करने पर धारा सदर का अपराध घटित करना स्वीकार किये जाने पर आरोपी सरजू बघेल के कब्जे से धान खरीदी रजिस्टर जप्त कर आरोपी सरजूराम बघेल पिता छोटकू राम बघेल उम्र 46 वर्ष निवासी फंदवानीकापा, थाना सिटी कोतवाली मुंगेली, जिला मुंगेली विरूद्ध पर्याप्त साक्ष्य पाये जाने पर दिनांक 08.10.2025 को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेजा गया।
उपरोक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी फास्टरपुर गिरीजा शंकर यादव, सउनि. विजय बंजारे, आरक्षक तीजराम यादव, अतुल सिंह, बुंदेल पटेल एवं थाना फास्टरपुर स्टाफ की महत्वपूर्ण भुमिका रही।