
अभय न्यूज मुंगेली,
ग्रामीण क्षेत्रों में जल संरक्षण को बढ़ावा देने और स्थानीय विकास को गति देने के उद्देश्य से जनपद पंचायत मुंगेली ने नये तालाबों के निर्माण हेतु आवेदन आमंत्रित किए हैं।
जनपद पंचायत मुंगेली के मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने बताया कि मुंगेली जनपद क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले विभिन्न ग्राम पंचायतों में कुल तीन तालाबों का निर्माण स्वीकृत किया गया है, जिनका कार्य ग्राम पंचायतों के माध्यम से कराया जाएगा। जिसमें ग्राम पंचायत पदमपुर तालाब का नाम शासकीय बंधवा तालाब पदमपुर खसरा क्रमांक 212 जल क्षेत्र 15.949 हेक्टेयर, भथरी शासकीय तालाब भथरी खसरा क्रमांक 703 जल क्षेत्र 14.000 हेक्टेयर, मजगांव बलोदी शासकीय तालाब मजगांव सिंचाई जलाशय 10.915 हेक्टेयर और दुल्लापुर -मुड़पार शासकीय तालाब दुल्लापुर 175 जल क्षेत्र 11.00 हेक्टेयर शामिल है। इन सभी निर्माण कार्यों के लिए पात्र हितग्राहियों से आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। इच्छुक आवेदक जनपद पंचायत मुंगेली में सम्पर्क कर आवेदन जमा कर सकते हैं।