
अभय न्यूज मुंगेली,
आज सुबह बगनी भंवर पेंडाराकापा क्षेत्र में एक दर्दनाक घटना घटित हुआ। जानकारी के अनुसार, एक महिला अपने बच्चों के साथ लगभग 10 बजे के आसपास नदी नहाने गई थी। इस दौरान नहाते समय एक बच्चा अचानक गहरे पानी में बहने लगा। बच्चे को बचाने के प्रयास में मां ने भी पानी में छलांग लगा दी, जिससे वह स्वयं और बच्चे भी तेज धारा में बहने लगे। घटना के समय मौजूद ग्रामीणों ने तुरंत सहायता की और कड़ी मेहनत के बाद मां और एक बच्चे को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। वहीं, तीन वर्षीय सिद्धेश पटेल पिता नीरेंद्र पटेल, निवासी तिलक वार्ड, मुंगेली, पानी के तेज बहाव में बह गया।
सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुँचे और घटनास्थल का जायज़ा लिया। गोताखोरों की टीम सुबह से ही बच्चे की तलाश में लगी हुई है, लेकिन समाचार लिखे जाने तक सिद्धेश का कोई सुराग नहीं मिल सका था।
इस हृदयविदारक घटना से पूरे क्षेत्र में शोक का माहौल है। ग्रामीण प्रशासन से जल्द बच्चे की खोज पूरी करने की मांग कर रहे हैं।