चिरायु योजना : 02 वर्ष की निधि का हुआ हृदय का सफल आपरेशन, मिला नया जीवन,अब बिल्कुल स्वस्थ.
योजना के तहत हृदय रोग से पीड़ित निधि का निःशुल्क आपरेशन किया गया.

अभय न्यूज मुंगेली,
शासन की महत्वाकांक्षी चिरायु योजना से लोरमी विकासखण्ड के ग्राम मोहडंडा की 02 वर्ष की बच्ची निधि आंचल को नया जीवन मिला है। योजना के तहत हृदय रोग से पीड़ित निधि का निःशुल्क आपरेशन किया गया। अब वह बिल्कुल स्वस्थ है। कलेक्टर कुन्दन कुमार के निर्देशानुसार चिरायु टीम द्वारा जिले में स्कूलों, आंगनबाड़ियों में बच्चों को स्वास्थ्य परीक्षण किया जा रहा है। इसी कड़ी में टीम को आंगनबाड़ी मोहडंडा में बच्चों के स्वास्थ्य परीक्षण के दौरान निधि के हृदय रोग की जानकारी मिली। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.शीला शाहा ने बताया कि टीम द्वारा निधि के माता-पिता के सम्पर्क कर चिरायु योजना की जानकारी दी गई, जिसके पश्चात लोरमी में शिशु रोग विशेषज्ञ ने बच्ची की जांच कर उपचार हेतु सत्य साईं अस्पताल, रायपुर रेफर किया गया। 14 अगस्त को निधि को सत्य साईं हॉस्पिटल में दिखाया गया जहां जांच उपरांत उन्हें ऑपरेशन की सलाह दी गई एवं 21 अगस्त को निधि के हृदय का सफल ऑपरेशन किया गया। अब निधि बिल्कुल स्वस्थ है।
जिला कार्यक्रम प्रबंधक राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन श्री गिरीश कुर्रे ने बताया कि बच्ची जन्मजात हृदय रोग से पीड़ित थी, चिरायु योजना निधि के लिए वरदान साबित हुई है। निधि के माता-पिता ने शासन-प्रशासन सहित स्वास्थ्य विभाग और चिरायु टीम का आभार जताया, इसमें चिरायु के नोडल अधिकारी डॉ.कमलेश खैरवार, विकासखंड चिकित्सा अधिकारी डॉ. जी.एस.दाऊ, विकासखण्ड कार्यक्रम प्रबंधक शैलेन्द्र पांडेय, डॉ. अखिलेश बंजारे एवं चिरायु टीम के आयुष चिकित्सा अधिकारी डॉ.गीतिका बाजपेयी एवं डॉ. भूपेंद्र वाद्यकार, फार्मासिस्ट अजीत पैकरा, ए.एन.एम नीरा सिंग सहित स्वास्थ्य अमला शामिल रहा।