शासकीय नवीन महाविद्यालय फास्टरपुर सेतगंगा में एन.एस.एस.व रेड रिबन क्लब की पहल, छात्रों में एड्स जागरूकता कार्यक्रम

अभय न्यूज मुंगेली,
एड्स जन-जागरूकता अभियान का सफल आयोजन शासकीय नवीन महाविद्यालय फास्टरपुर सेतगंगा में राष्ट्रीय सेवा योजना, रेड रिबन क्लब एवं जिला एड्स नियंत्रण समिति, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग मुंगेली के संयुक्त तत्वाधान में दिनांक 27 सितंबर 2025 को किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय के प्राचार्य महोदय के स्वागत भाषण से हुआ। उन्होंने छात्र-छात्राओं को एड्स के संक्रमण, उसके दुष्परिणामों एवं बचाव के उपायों से अवगत कराया। कार्यक्रम के दौरान छात्र-छात्राओं ने भाषण के माध्यम से जागरूकता का संदेश दिया। सुरक्षित व्यवहार अपनाने और भ्रांतियों को दूर करने पर विशेष बल दिया गया। स्लाइड प्रजेंटेशन और पुस्तिकाओं के माध्यम से भी जानकारी प्रदान की गई।इस अवसर पर जिला एड्स नियंत्रण समिति के विशेषज्ञ चिकित्सक डॉ. बसंत सर, काउंसलर सुरेंद्र लहरे एवं उनकी टीम ने एड्स के लक्षण, फैलने के कारण तथा रोकथाम के उपायों पर विस्तार से जानकारी दी। आखिर में प्रश्नोत्तर सत्र हुआ, जिसमें छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। रेड रिबन क्लब प्रभारी संजय कुमार बिंझवार, सहायक प्राध्यापक (वाणिज्य) ने धन्यवाद ज्ञापित किया और कहा कि ऐसे अभियान समाज में जागरूकता बढ़ाने के लिए अत्यंत आवश्यक हैं।
कार्यक्रम को श्रीमती ज्योति डहरिया, कार्यक्रम अधिकारी राष्ट्रीय सेवा योजना (महिला इकाई) ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर महाविद्यालय के सभी प्राध्यापकगण, अधिकारी-कर्मचारी, एन.एस.एस. स्वयंसेवक एवं भारी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।