
अभय न्यूज मुंगेली,
अचानकमार अभ्यारण के सुदुर वनग्राम बिसौनी में प्रयास अ स्माल स्टेप फाउंडेशन द्वारा संचालित प्रयास वनवासी पाठशाला में डाँ रुपेश साहु (एम एस सर्जन) के द्वारा 25 सितंबर दिन गुरूवार को सभी बच्चों का स्वास्थ्य परिक्षण किया गया। डाँ रूपेश साहु का बच्चों के प्रति प्रेम और सेवाभाव ऐसा रहा की वे अपनी धर्मपत्नी के साथ अपनें एक साल के बच्चे को भी साथ लेकर गये थे, वो भी बेहद दुर्गम क्षेत्र में उबडखाबड रास्ते में नदी नाला पार करते हुए रास्ता तय किये, कभी बच्चे और अपनी जीवन संगिनी और बच्चे को बाइक से उतारकर पैदल चले, एक दो जगह तो बाइक से गिर भी गये, बरसात का मौसम किचड घनें जँगल इन सब खतरों की परवाह किये बगैर डाँ साहब और उनकी जीवन संगिनी का बच्चों से मिलनें की उत्सुकता और बच्चे का मुस्कुराता चेहरा इन सब तकलिफों के बाद डाँ साहब एक घंटे का सफर कर परिवार सहित बच्चों के पास पहुंचे फिर डाँ साहब नें बच्चों की स्वास्थ्य जाँच आरंभ की इस स्वास्थ्य जाँच शिविर में 61 बैगा बालक बालिकाएं उपस्थित रहे।सर्वाधिक बच्चे सर्दी खाँसी से ग्रस्त पाये गये, स्वच्छता जागरूकता के अभाव के कारण दाद खाज खुजली से ग्रसित बच्चों की संख्या भी बहुत रही, कुछ बच्चों को चमँरोग से संबंधित समस्याऐं थी जिसके लिए तत्कालिक राहत के लिए दवा दी गयी, पर जो दवा नहीं थी उसे डाँ रूपेश साहु जी नें किसी के माध्यम से बच्चों तक अतिशिघ्र पहुंचानें की बात कही। स्वास्थ्य जाँच पश्चात डाँ साहब नें अपनी धर्म पत्नी के साथ बच्चों के लिए लाये शैक्षणिक सामाग्री और मिष्ठान का वितरण किये ।
स्वास्थ्य जाँच शिविर को सफल बनानें के लिए प्रमुख रूप से समाजसेवी आजुराम मरावी, शिक्षक शिवकुमार मरावी, श्रीमति शिवकुमारी मरावी का विशेष योगदान रहा ।