
अभय न्यूज मुंगेली,
आज सोनकर स्कूल प्रबंधन की गंभीर लापरवाही की एक घटना सामने आई जिसमें एक 10 वीं कक्षा में पढ़ने वाली छात्रा एसएलएस (सोनकर) स्कूल पंडरिया रोड स्थित की छत से गिर गई, जहां उसे जिला हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया, गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे बिलासपुर सिम्स रिफर किया। प्राप्त जानकारी के अनुसार बीआरसाव स्कूल में स्वच्छता अभियान के तहत कार्यक्रम संभावित था, जिसमें कलेक्टर भी शामिल होने वाले थे, इस कार्यक्रम में सभी स्कूलों के बच्चों और स्टॉफ को भी बुलाया गया था। यहाँ एसएलएस के बच्चे और स्टॉफ भी जाने वाले थे। पंडरिया रोड स्थित एसएलएस स्कूल जो कि नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष संतुलाल सोनकर के बेटे शिवआशीष सोनकर का बताया जा रहा हैं वे ही इस स्कूल के डायरेक्टर हैं। इस स्कूल की लापरवाही इस बात से स्पष्ट हो जाती है कि आज यहां की 10 वीं की छात्रा आरती सिंह आज मौत से जूझ रही हैं। स्कूल के प्रिंसिपल ने बताया कि स्कूल की छात्रा आरती सिंह जो कक्षा 10 वीं की छात्रा हैं जिसके छत की गेलेरी से गिरने की जानकारी मिली, तो उसे हॉस्पिटल ले जाया गया जहां मुंगेली जिला हॉस्पिटल के डॉक्टरों ने उसे बिलासपुर सिम्स रिफर कर दिया।
परिजनों का रो-रो बुरा हाल..FIR दर्ज की मांग.
विनोबा नगर निवासी बबलू सिंह की पुत्री के एसएलएस स्कूल के छत से गिरने की घटना से उनके परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हैं, परिजनों ने स्कूल प्रबंधन पर घटना के बाद सूचना नहीं देने का आरोप लगाया, फिलहाल पूरे मामले में सूक्ष्म जांच की आवश्यकता है। परिजनों ने कहा कि मामले में स्कूल प्रबंधन पर एफआईआर दर्ज होनी चाहिए तथा स्कूल की मान्यता रद्द की जानी चाहिए।