
अभय न्यूज मुंगेली,
अत्यंत दुःख के साथ सूचित किया जाता हैं कि बड़ा बाजार मुंगेली निवासी “श्री रामानन्द ताम्रकार ज़ी ” का आज सुबह स्वर्गवास हो गया जिनका अंतिम संस्कार कार्यक्रम 3.30 बजे मारवाड़ी मुक्ति धाम मुंगेली में होगा। वे संदीप ताम्रकार, सुदीप ताम्रकार के पिता ज़ी थे, गोत्र -खोटे। यहीं ईश्वर से प्रार्थना हैं कि उनके दिवंगत आत्मा को शांति और मोक्ष प्रदान करे।