खेलछत्तीसगढ़मुंगेलीराज्य

विधायक पुन्नूलाल मोहले ने 25वी राज्य स्तरीय क्रीड़ा प्रतियोगिता का किया अवलोकन

अभय न्यूज मुंगेली,

जिला मुख्यालय स्थित पीएम श्री स्वामी आत्मानंद शासकीय अंग्रेजी विद्यालय दाऊपारा, मुंगेली में 16.09.2025 से 19.09.2025 तक आयोजित 25वीं राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता 2025 का स्थानीय विधायक पुन्नूलाल मोहले ने द्वितीय दिवस अवलोकन किया। सर्वप्रथम आज के मुख्य अतिथि विधायक पुन्नूलाल मोहले एवं अन्य अतिथियों का गुलदस्ता भेंट कर विभागीय अधिकारियों द्वारा स्वागत किया गया। तदूपरांत उन्होंने शतरंज प्रतियोगिता कक्ष में प्रतिभागियों से रूबरू होकर निरीक्षण किया, तत्पश्चात् राज्य स्तरीय शालेय नेटबॉल प्रतियोगिता का भी अवलोकन किया। जिसमें बालक वर्ग में बिलासपुर विरूद्ध सरगुजा संभाग के खेल में 16-02 विजेता मेजबान संभाग बिलासपुर के खिलाड़ियों को गुलदस्ता भेंटकर सम्मानित किया। अपने उद्बोधन में उन्होंने सभी प्रतिभागियों को उत्साहित करते हुए कहा कि अध्ययन में यदि आप स्थान ना बनाएं पाए तो खेलकूद के माध्यम से अपने माता-पिता, जिले एवं राज्य का नाम रोशन कर अपना भविष्य बनायें। उन्होंने सभी विजेता प्रतिभागियों जीत की शुभकामनाएं दिए एवं उपविजेताओं को भविष्य में जीत के लिए प्रोत्साहित कियाl

स्वच्छता ही सेवा” पखवाड़ा अंतर्गत प्रथम दिवस सभी उपस्थित खिलाड़ियों, कोच-मैनेजर, व शिक्षकों- विद्यार्थियों को स्वच्छता शपथ दिलाया। इस अवसर पर जिला भाजपा अध्यक्ष दीनानाथ केशरवानी, वरिष्ठ गणमान्य नागरिक लोकनाथ सिंह, मानिक लाल सोनवानी, जिला शिक्षा अधिकारी सी.के. घृतलहरे, एडीपीओ अजय नाथ, डीएमसी ओपी कौशिक, जिला परियोजना अधिकारी साक्षर भारत रामनाथ गुप्ता, शाला प्राचार्य एवं खेल संयोजक डॉ.आई.पी.यादव, सहा.जि.क्रीडा अधिकारी विजय वर्मा, एपीसी यु. के. शर्मा, अशोक कश्यप, शतरंज सह संयोजक सुबोध सिंह, नेटबॉल सह संयोजक निर्मल जांगड़े, पी.टी.आई. राजेन्द्र प्रसाद साहू, जिला प्रभारी लिपिक चंद्रकांत देवांगन सहित शाला के सभी शिक्षक/शिक्षिकाएं एवं राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के प्रतिभागी गण उपस्थित रहे। आज संपन्न हुए प्रमुख प्रतियोगिताओं में नेटबॉल का परिणाम इस प्रकार रहा बालक वर्ग रायपुर वि. दुर्ग में 12-03 से रायपुर, बालिका वर्ग में बिलासपुर वि. बस्तर से 09-01 से बिलासपुर, दुर्ग वि. सरगुजा 11-00 से दुर्ग, रायपुर वि. बस्तर 15-01 से रायपुर विजयी रहा। कार्यक्रम का संचालन अशोक सोनी ने किया।

 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button