Breaking Newsछत्तीसगढ़मुंगेलीराज्य
जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केंद्र मुंगेली द्वारा प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन 11 सितम्बर को
03 कम्पनियों द्वारा 125 पदों पर की जाएगी भर्ती

अभय न्यूज मुंगेली,
जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केंद्र मुंगेली द्वारा जिला परियोजना लाइवलीहुड कॉलेज परिसर, ग्राम जमकोर में 11 सितम्बर को प्रातः 11 बजे से प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर 03 निजी कंपनियों द्वारा कुल 125 पदों पर भर्ती की जाएगी। जिला रोजगार अधिकारी ने बताया कि प्लेसमेंट कैम्प में केयर टेकर, नर्सिंग, फील्ड आफिसर, एग्रीकल्चर आफिसर, बीमा सखी और एडवाईजर आदि के पदों पर भर्ती की कार्यवाही की जाएगी। उक्त पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता 8वीं, 10वीं, 12वीं, जीडीए, नर्सिंग तथा बीएससी एग्रीकल्चर आदि निर्धारित की गई है। योग्य एवं इच्छुक आवेदक अपने शैक्षणिक प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, पैन कार्ड तथा पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ के साथ कैम्प में उपस्थित हो सकते हैं।