“पहल जागरुकता अभियान ” सुदूर अंचल ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों को अपने प्रतिभाओं को निखारने की कोशिश करने उत्साहित किए

अभय न्यूज मुंगेली,
“पहल “मुंगेली पुलिस अधीक्षक भोज राम पटेल जिला मुंगेली द्वारा चलाए जा रहे पहल जागरूकता अभियान के तहत दिनांक 31.08.2025 एवं 01.09.2025 को सुदूर ग्रामीण क्षेत्र अचानकमार, छपरवा, लमनी ,विंदावल में जाकर स्कूल विद्यार्थी एवं ग्रामीणों को अपराध से दूर रहने का दिया संदेश lचौकी प्रभारी खुड़िया सहायक उपनिरीक्षक माधव टांडिया के नेतृत्व में पुलिस अधिकारी कर्मचारी शत्रुघन खूँटे, बबीता श्रीवास एवं पुलिस बाल मित्र रोशना डेविड ( उड़ान जी एस सो महासमुंद) टीम के द्वारा अचानकमार टाईगर रिजर्व क्षेत्र के सुदूर अंचल ग्रामीण क्षेत्र अचानकमार,छपरवा,लमनी,विंदावल चौकी खुड़िया जिला मुंगेली के विद्यालय में ग्रामीण खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
इस कार्यक्रम में पहल टीम के द्वारा साइबर क्राइम, ऑन लाइन धोखाधड़ी ,महिलाओ एवं बच्चों संबंधित अपराध, यातायात नियम एवं कानूनो की महत्पूर्ण जानकारियां दी गई एवं अपराध से बचने के उपाय भी बतायें l द्वारा विभिन्न महत्पूर्ण विषयों जैसे साइबर अपराध, यातायात के नियम व उसके पालन, नशामुक्ति एवं बच्चों व महिलाओं से संबंधित अपराधों के संबंध में विस्तृत जानकारी दिया गया। साइबर अपराध से सावधानी व सतर्कता कीजानकारी दिये। यातायात नियम का पालन करने, एवं नशा से दूरी बनाये रखने के लिये प्रेरित किये। महिला एवं बच्चों से संबंधित अपराधों से बचने के जानकारी साझा किया गया। विशेष रूप से पॉस्को एक्ट की जानकारी दी गई।कार्यक्रम के माध्यम से विद्यार्थियों को अनुशासन लक्ष्य, पूर्ण शिक्षा, सुविचार एवं अच्छे संस्कार के साथ जीवन व्यतित करने के लिए जागरूक किया गया एवं आत्म सुरक्षा के टेक्निक बताया गया । जिसमे विद्यार्थी अपने व्यक्तित्व का पूर्ण विकास कर सके।
इस कार्यक्रम में चौकी प्रभारी खुड़िया सहायक उपनिरीक्षक माधव टांडिया आरक्षक परमेश्वर वर्मा एवं ग्राम अचानकमार सरपंच श्रीमति मीना अनंत उप सरपंच दीप प्रकाश शाकत,छपरवा सरपंच रोहित अनंत लमनी सरपंच खुशबू देवी अग्रवाल सरपंच प्रतिनिधि अमित अग्रवाल एवं ग्राम सचिव मालिक राम अनंत ने कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना महत्वपूर्ण सहयोग प्रदान किया l चौकी प्रभारी खुड़िया द्वारा ग्राम सरपंच को अपने गांव में शमी पेड़ लगाने वितरण किया गया , इस कार्यशाला में ग्रामवासी एवं स्कुल के सभी विद्यार्थियों ने लाभ लियाl