
अभय न्यूज मुंगेली,
कल सोनकर कॉलेज मुंगेली में इंडक्शन प्रोग्राम रखा गया जिसमें विधि संकाय के नव प्रवेशित विद्यार्थियों का स्वागत किया गया इसी के साथ सोनकर कॉलेज में नए विधि विभाग की कक्षाएं प्रारंभ हुई और इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में वरिष्ठ अधिवक्ता श्री गिरीश दीवान, कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री राजमन सिंह बार कौंसिल ऑफ़ मुंगेली अध्यक्ष, विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ अधिवक्ता संजय गुप्ता ,वरिष्ठ अधिवक्ता रविंदर छाबड़ा , वरिष्ठ अधिवक्ता राजेंद्र चंद्रवंशी सचिव अधिवक्ता संघ मुंगेली की उपस्थिति रही।कार्यक्रम का शुभारंभ राष्ट्रगान एवं माँ सरस्वती की पूजा अर्चना कर किया गया इसमें वरिष्ठ अधिवक्ता के द्वारा बताया गया की विधि संकाय में पढ़ाई करने के बाद किस तरह अधिवक्ता बने एवं विधि विभाग किसी भी राष्ट्र का मूल स्तंभ है। हमारे देश में कानून और न्याय व्यवस्था का कार्य इसी विभाग के अंतर्गत आता है। संविधान द्वारा प्रदत्त अधिकारों की रक्षा करना, न्यायपालिका के साथ मिलकर समाज में कानून व्यवस्था बनाए रखना, और नागरिकों के अधिकारों व कर्तव्यों के बीच संतुलन स्थापित करना—ये सभी कार्य विधि विभाग की प्रमुख जिम्मेदारियाँ हैं। मैं, एक अधिवक्ता के नाते, आज आप सबके समक्ष विधि विभाग की महत्ता पर अपने विचार प्रस्तुत करने के लिए उपस्थित हुआ हूँ।
माननीय सज्जनों, हमारे संविधान ने हमें मौलिक अधिकार दिए हैं और साथ ही हमें यह आश्वासन भी दिया है कि इन अधिकारों की रक्षा विधि द्वारा सुनिश्चित की जाएगी। यह दायित्व सीधे तौर पर विधि विभाग पर है। विधि विभाग मात्र एक शासकीय इकाई नहीं, बल्कि न्याय और संविधान का प्रहरी है। एक अधिवक्ता के रूप में मैं प्रतिदिन देखता हूँ कि किस प्रकार आम नागरिक न्याय की आशा लेकर न्यायालय के द्वार पर आता है। उस आशा को विश्वास में बदलने का कार्य विधि विभाग और संपूर्ण न्यायिक व्यवस्था करती है। यही कारण है कि विधि विभाग को न्यायपालिका का संबल कहा जाता है। कार्यक्रम में उपस्थित रहे संस्था के संस्थापक श्री संतुलाल सोनकर संस्था के संचालक श्री शिव आशीष सोनकर एवं संस्था के रजिस्ट्रार श्री के. गंजीर सर मैनेजमेंट हेड बलराम देवांगन और विधि विभाग के सभी स्टाफ आरती शुक्ला, प्रियंका डीप, आस्था शर्मा , गणेश सोनकर, प्रीति साहू उपस्थित रहे । सभी के मंतव्यों के साथ इंडक्शन प्रोग्राम का समापन किया गया ।