टेक्नोलॉजीदेश

Zomato हुआ महंगा, कंपनी ने अपनी कमीशन के बड़ाए दाम

Zomato : घर बैठे खाना आर्डर कर फ़ास्ट डिलिवेरी से दिल जितने वाली कंपनी Zomato अब अपनी कमीशन बढ़ाने की मांग कर रही है। जिसके चलते अब इंटरनेट से खाना मंगाना महंगा होने वाला है।

दरअसल, जोमैटो ने कई रेस्टोरेंट चेन से अपने कमीशन में 2-6 फीसदी की बढ़ोतरी की मांग की है। रिपोर्ट की माने तो घाटा बढ़ने, प्रॉफिट में कमी आने और फूड डिलीवरी बिजनेस में ग्राहकों की घटती संख्या के चलते जोमैटो को यह कदम उठाना पड़ रहा है।

हालांकि जोमैटो की इस मांग से रेस्टोरेंट संचालकों ने इनकार कर दिया है। जिसके चलते दोनों में विवादों के मुद्दे उठने लगे है। मामले में जोमैटो के एक प्रवक्ता ने कहा, ‘हम रेस्टोरेंट पार्टनर्स के साथ-साथ जोमैटो के लिए कॉम्पिटिटिव और टिकाऊ होने को सुनिश्चित करने के लिए अपने कमीशन पर पुनर्विचार करते रहते हैं।’

वही, फूड टेक कंपनी घोस्ट किचन के संस्थापक और मुख्य कार्यकारी करण तन्ना ने अपनी बात रखते हुए कहा, “यूनिट-लेवल प्रॉफिटेबिलिटी पर ज़ोमैटो का फोकस देखना अच्छा है, लेकिन यह रेस्टोरेंट के यूनिट इकॉनमिक्स को काफी हद तक परेशान कर सकता है।”

तन्ना ने आगे कहा, कमीशन में अचानक 5-6 फीसदी वृद्धि (जीएसटी सहित) से स्विगी और ज़ोमैटो के बीच कमीशन की असमानता हो सकती है। यदि धीरे-धीरे वृद्धि होती है, तो यह रेस्टोरेंट के लिए एक स्थिर ट्रांजिशन होगा।

आपको बता दें, Zomato कंपनी का यह कदम कंपनी द्वारा अक्टूबर-दिसंबर 2022 तिमाही के लिए 347 करोड़ रुपये के घाटे की सूचना के बाद आया है, जो एक साल पहले दर्ज किए गए 63.2 करोड़ रुपये के नुकसान से अधिक है। प्लेटफॉर्म का रेवेन्यू एक साल पहले के मुकाबले 75% बढ़कर 1,948 करोड़ रुपये हो गया। इसी वजह से कंपनी चिंतित है।

Related Articles

Back to top button