ये 7 चीजें लाती है घर में कंगाली, करे होली से पहले घर से बहार!

HOLI :- जैसा की आप सब को पता है, की 7 मार्च 2023 को होलिका दहन किया जाएगा और 8 मार्च 2023 को रंगो वाली होली खेली जगी, हर साल होली फाल्गुन मास की पूर्णिमा को मनाई जाती है। ज्योतिषविदों का कहना है की इस होली से पहले यानि होलास्टक की अवधि में यह सारी चीजे घर से बहार निकाल देनी होगी यह सारी चीजे घर में अशांति लाती है, और नकारात्मक ऊर्जा को बढ़ाती है जिससे घर की खुशहाली में असर पड़ता है।
आइये विस्तार से जानते है उन चीजों के बारे में :-
खंडित मुर्तिया :- अगर आपके घर में या मंदिर में खंडित मूर्ति है तो उसे किसी पेड़ के पास रख दे या नदी,तालाब में प्रवाहित कर दे क्युकी खंडित मुर्तिया घर में रखना अशुभ मन जाता है।
ख़राब इलेक्ट्रॉनिक आइटम्स :- कई बार हमारे घर में इलेक्ट्रॉनिक आइटम्स ख़राब हो जाते है और हम उन सामान को स्टोर करके रख लेते है जिससे की नकारात्मक ऊर्जा घर में पैदा होती है, उन ख़राब इलेक्ट्रॉनिक आइटम्स को या तो घर से बाहार निकाल दे या फिर उसे ठीक करवा कर अपने घर में रखे।
फ़टे पुराने जूते चप्पल :- जब आप होली से पहले अपने घर की सफाई करेंगे तब फ़टे पुराने जुटे चप्पलो को बाहार निकालना न भूले क्युकी यह फटे पुराने जुटे चप्पल घर में दुर्भाग्य लाते है और इससे घर में धन की कमी होती है।
ख़राब घड़ी :- आप लोग घर की घड़ी ख़राब होने पर उसे घर में ही सहेज के रख लेते है, जो की बहुत गलत है ख़राब घड़ी इंसान का बुरा वक़्त लेके आती है और नकारात्मक ऊर्जा को प्रभावित करती है।
टूटा हुआ दर्पण :- घर में अगर टुटा हुआ शीशा है या शिशे की ऐसी कोई चीज है जो टूटी हुई है तो उसे तुरंत घर से बहार करे भले आप उस वस्तु का उपयोग ही क्यों न कर रहे हो टुटा हुआ शीशा घर में रखना अशुभ मन जाता है इससे वास्तु दोष लगता है तो घर में तनाव बना रहता है।
घर में लगे जाले :- आप जब घर की साफ़ सफाई करते है तो इस बात को ध्यान रखे की घर में कोई भी जाला न हो जाला घर में दरिद्रता को बढ़ावा देता है।
मुख्य द्वार :- इस बात का ध्यान रखे की घर में सबसे महत्वपूर्ण चीज होती है मुख्य द्वार आप सभी इसी बात का अच्छे से ध्यान रखे की मुख्य द्वार के सामने गंदगी न हो और मुख्य द्वार अच्छे से साफ़ और टुटा फूटा न हो। घर के द्वार पर गंदगी रहना अशुभता का संचार होता है
इन सब बातो का मुख्य रूप से इस होली पर आप सब ध्यान रखे और अपने घर में सुख समृद्धि लाए।