खेल जगत

WTC फाइनल की टीम में नहीं होंगे Hardik Pandya

Hardik Pandya: भारतीय टी-20 टीम के कप्तान हार्दिक पंड्या ने WTC को लेकर एक बड़ा फैसला किया है। जिससे उनके सभी फेंस को झटका लगेगा। हार्दिक पांड्या की टेस्ट टीम में वापसी को लेकर सभी की नजरें टिकी हुईं हैं लेकिन अब उन्होंने अपने एक बयान से सबको हैरान कर दिया है।

दरअसल, टीम में वापसी को लेकर पंड्या ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे के पूर्व प्रेस कॉन्फ्रेंस में अपनी बात कहि और कहा, ‘मैं टेस्ट क्रिकेट में वापसी नहीं करूंगा जब तक मैं उसके लिए ईमानदारी से मेहनत नहीं कर लेता। मेरा मानना है की बिना एक भी टेस्ट खेले सीधा वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेलना मेरे साथी खिलाड़ियों के साथ धोखे की तरह होगा जो साल भर टेस्ट में खेल रहे हैं और टीम में जगह बनाने के लिए मेहनत कर रहे हैं।’ उन्होंने आगे कहा, ‘मैं WTC फाइनल और आने वाली टेस्ट सीरीज के लिए उपलब्ध नहीं रहूंगा।’

बता दें, हाल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले पहले वनडे में हार्दिक पंड्या पहली बार वनडे फॉर्मेट में भी भारत की कप्तानी करने वाले है। रोहित शर्मा पारिवारिक कारणों से पहला वनडे नहीं खेलेंगे। वह दूसरे वनडे से टीम के साथ जुड़ेंगे और कप्तानी करेंगे। टेस्ट टीम में उप कप्तान के रूप में किसी भी खिलाड़ी का नाम नहीं दिया गया। ऐसे में संभव है कि केएल राहुल अब टीम के उप कप्तान नहीं हैं।

 

 

Related Articles

Back to top button