Breaking Newsविदेश

ये कैसा ट्रेंड ? बिना पैंट के सड़कों पर घूम रहे लड़का लड़किया

लंदन की Subway trains में सफर करते हुए लोगों की अजीबों-गरीब फोटो वायरल हो रही हैं। इन फोटोज में अजीब बात ये है कि लोग बिना पैंट के सफर कर रहे हैं। बाकी सब पहना हुआ है, कोट, शर्ट, जूते, मोजे, अंडरवियर सिर्फ पैंट ही गायब है और ये करने वाले एक या दो लोग नहीं, संख्या सैकड़ों में है।

आइए जानते हैं अखिर किस लिए लोगों ने अपनी पैंट का बहिष्कार कर दिया है?

एक रिपोर्ट के मुताबिक इस प्रथा को नाम दिया गया है ‘नो ट्रॉउज़र्स ट्यूब राइड’ इसकी शुरुआत हुई थी आज से करीब 20 साल पहले अमेरिका के न्यूयॉर्क (New York) शहर में। शुरुआत करने वाले कॉमिक परफॉर्मेंस ग्रुप इम्प्रोव एवरीव्हेयर (Improv Everywhere) का कहना है कि ये प्रथा बस एक मजाक के तौर पर शुरु की गई थी। जिसमें सिर्फ सात लोग शामिल थे।

सातों लोग सात मेट्रो स्टॉप्स पर चढ़े और ऐसा नाटक किया की जैसे एक-दूसरे को देखा ही न हो। उसके बाद ये वाक्या काफी चर्चा में आया और तब से ही लंदन, जर्मनी, फ्रांस, आस्ट्रेलिया, रोमानिया समेत दुनियाभर में 60 से ज्यादा शहरों में ये चलन शुरू हो गया।

हालांकि पिछले दो साल से कोविड के चलते ये नहीं हुआ। मगर इस साल लंदन की स्टिफ अपर लिप सोसाइटी (Stiff Upper lip society) ने इसका आयोजन करवाया। लंदन में ये 12वीं बार आयोजित किया जा रहा है।

 

Related Articles

Back to top button