यूज़र्स की एक गलती पर WhatsApp ने बंद किये 29 लाख अकाउंट

WhatsApp : मार्च की पहली तारीख पर WhatsApp ने अपने यूज़र्स पर को एक बेहद बड़ा झटका दे दिया है। पिछले महीने की यूजर सेफ्टी मंथली रिपोर्ट को जारी करते हुए वॉट्सऐप ने करीब 29 लाख 18 हजार इंडियन अकाउंट को तत्काल एक्शन लेते हुए बंद कर दिया है।
मामले में व्हाट्सएप ने बताया कि जनवरी के महीने के लिए कंपनी को भारत से 1,461 शिकायतें मिलीं थी जिसके बाद प्लेटफॉर्म ने 195 शिकायतों पर कार्रवाई की है। 1,461 शिकायतों में से 1,337 शिकायतें प्रतिबंध अपील के लिए थीं और बाकी सपोर्ट और सिक्योरिटी से संबंधित थीं। कंपनी ने आईटी अधिनियम 2021 की मासिक रिपोर्ट में यह जानकारी दी है।
आपको बता दें, हर महीने वॉट्सऐप यूजर्स कई अकाउंट को रिपोर्ट करते हैं जिसके बाद वॉट्सऐप इन्हें रिव्यु करता है और सही पाए जाने पर अकाउंट को परमानेंटली ब्लॉक या खत्म कर देता है। वॉट्सऐप यह कदम इसलिए उठाता है ताकि प्लेटफार्म को यूजर्स के लिए सुरक्षित बनाया जा सके। दुनिया भर में करीब 2 बिलियन से भी ज्यादा लोग वॉट्सऐप का इस्तेमाल करते हैं।
इसी कड़ी में पिछले साल दिसंबर महीने में भी वॉट्सऐप ने करीब 36 लाख से ज्यादा अकाउंट देश में बंद किए थे।